हर गली-सड़क पर पानी, मुश्किल में जिदगानी

जागरण टीम फतेहपुर रविवार को भी जिले में मेघ जमकर बरसे। बारिश से किसानों के चेहरा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:37 PM (IST)
हर गली-सड़क पर पानी, मुश्किल में जिदगानी
हर गली-सड़क पर पानी, मुश्किल में जिदगानी

जागरण टीम, फतेहपुर : रविवार को भी जिले में मेघ जमकर बरसे। बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। वहीं, खेतों में खड़ी फसल को संजीवनी मिल गई। सुबह से शाम तक बूंदाबांदी व झमाझम बारिश हुई तो शहर और कस्बों में जलभराव हो गया। शायद ही कोई गली ऐसी बची हो, जहां पानी न भरा हो। मुख्य सड़कों, मुहल्लों तक में जलभराव हो गया। निचले इलाकों में हालात बदतर हो गए। कई नीचे हुए घरों और दुकानों में पानी घुस गया, जिसे निकालने में लोगों को मशक्कत करनी पड़ी। बारिश और हवा से तापमान लुढ़क गया। उमस और गर्मी से खासी राहत मिली। मौसम का मिजाज बेहद सुहाना हो गया है।

रविवार की रात से रिमझिम फुहारों का दौर चलता रहा, जो सुबह से अनवरत दिन भर जारी रहा। कभी हल्की बूंदाबांदी तो कभी जोरदार झमाझम बारिश होती रही। झमाझम बारिश से शहर ही नहीं बल्कि कस्बों और गांवों में पानी ही पानी नजर आया। बारिश से खेती को खूब फायदा मिला है। धान की रोपाई के बाद बारिश की कामना करने वाले किसानों के चेहरे खिले नजर आए। धान के साथ मक्का-बाजरा को फायदा

बारिश से जहां धान के खेत लहलहा आए हैं। वहीं इस बारिश से मक्का, बाजरा आदि फसलों को भी फायदा हुआ है। बारिश से किसान खासे खुश नजर आए। पंप लगाकर निकलवाया पानी

शहर के रानी कालोनी, खलील नगर, बिदकी बस स्टाप, तांबेश्वर नगर, जयराम नगर रेलवे अंडरपास समेत अन्य कई मुहल्लों में जलभराव की समस्या से लोगों को जूझना पड़ा। खलील नगर, बिदकी बस स्टाप समेत अन्य कई स्थानों पर पालिका प्रशासन ने पंप लगवाकर पानी खिचवाया, तब कहीं स्थानीय बाशिदों को राहत मिल सकी। मुआयना से काम नहीं चलेगा, अतिक्रमण हटवाएं

असोथर विकास खंड क्षेत्र के ऐझी गांव में तालाब की भूमि पर कब्जे की शिकायत पर पहुंची राजस्व टीम को ग्रामीणों ने यह कहकर वापस कर दिया कि मुआयना से काम नहीं चलेगा, अतिक्रमण हटवाएं। टीम के साथ पहुंचे लेखपाल वीरेंद्र कुमार, कौशल किशोर समेत अन्य टीम के सदस्य जलभराव व अतिक्रमण की स्थिति जांचने पहुंचे थे। नीम का पेड़ गिरने से ढाई घंटे बाधित रहा यातायात

बारिश और तेज हवा के बीच एक नीम का पेड़ कानपुर-बांदा मार्ग में बसंतीखेड़ा व खिदिरपुर गांव के मध्य गिर गया। इससे इस मार्ग से निकलने वाले सैकड़ों वाहन फंस गए। सुबह 11 बजे से दोपहर बाद डेढ़ बजे तक यातायात बाधित रहा। इसी प्रकार संवत गांव में एचटी लाइन पर बबूल का पेड़ टूटकर गिर गया। वहीं कसरहा पुरवा हथगाम में विद्युत पोल टूटकर गिर गया।

chat bot
आपका साथी