गंगा में तीन सेंटीमीटर बढ़ा पानी, 30 गांवों में अलर्ट जारी

जागरण संवाददाता फतेहपुर पहाड़ों और मैदानी भागों में जारी बारिश के कारण गंगा व यमुना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:28 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:28 PM (IST)
गंगा में तीन सेंटीमीटर बढ़ा पानी, 30 गांवों में अलर्ट जारी
गंगा में तीन सेंटीमीटर बढ़ा पानी, 30 गांवों में अलर्ट जारी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पहाड़ों और मैदानी भागों में जारी बारिश के कारण गंगा व यमुना नदी में पानी का जलस्तर बढ़ने लगा है। जिले की सीमा में यमुना की स्थिति स्थिर है, लेकिन बीते पांच दिनों में गंगा का जलस्तर तीन सेंटीमीटर बढ़कर खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गया है। सोमवार को एसडीएम सदर प्रमोद झा व एसडीएम बिदकी विजय शंकर तिवारी ने गंगा नदी के जलस्तर को देखा और कटाने वाले स्थलों का जायजा लिया।

गंगा में पानी बढ़ने के कारण कटरी क्षेत्र में सब्जी की फसलें डूब गई हैं। उधर लगातार बढ़ रहे पानी के कारण सदर व बिदकी तहसील के 30 गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि, अभी तक इन गांवों में पानी से कोई खतरा उत्पन्न नहीं हुआ। दोनों तहसीलों के एसडीएम ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट करते हुए दिशा निर्देश दिए हैं कि बाढ़ व गांवों की निगरानी पल-पल रखी जाए। ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत ही मदद पहुंचाई जा सके। पानी बढ़ने के कारण आदमपुर, शिवराजपुर, कोटिया-गुनीर, भिटौरा, हाजीपुरगंग, असनी गांवों में लोग डर वह दहशत में आ गए हैं। एसडीएम ने कहा कि उनकी नजर पूरी तरह से हैं, फिलहाल खतरे वाली बात नहीं है। गंगा-यमुना के जलस्तर पर नजर

नदी का नाम--------खतरे का निशान-----जलस्तर

गंगा ---------------100.86 मीटर-------99.42 मीटर

यमुना--------------100.00 मीटर-------84.50 मीटर

नोट- 21 जुलाई को गंगा का जलस्तर 96.00 मीटर पर था।

chat bot
आपका साथी