जिला अस्पताल गेट के पास भरा पानी, मरीजों को हुई परेशानी

जागरण संवाददाता फतेहपुर जीटी रोड पर संचालित हो रहे जिला अस्पताल के सामने गंदा पानी कइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:42 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:42 PM (IST)
जिला अस्पताल गेट के पास भरा पानी, मरीजों को हुई परेशानी
जिला अस्पताल गेट के पास भरा पानी, मरीजों को हुई परेशानी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : जीटी रोड पर संचालित हो रहे जिला अस्पताल के सामने गंदा पानी कई दिनों से बह रहा है। लोगों को उम्मीद थी कि प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री के आने पर यह अव्यवस्था दूर हो जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शुक्रवार को भी जिला अस्पताल के मुख्य गेट के समीप और रोड पर गंदा पानी बहने मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस पर मरीज कहते दिखे वाह रहे अफसर और वाह-री जिले की व्यवस्था।

जिला अस्पताल के सामने आए दिन भरने वाले पानी से तारकोल वाली सड़क बनवाने के चंद दिनों में उखड़ जाती है। 25 जनवरी को गेट के सामने 100 फिट ऊंचाई पर तिरंगा झंडा लगाने के कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को आना था और बड़े कार्यक्रम के चलते सड़क बनवाई गई थी। मौजूदा समय में यह सड़क जलजमाव के चलते बदहाल हो गई है। गंदे पानी के भर जाने से अस्पताल आने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहनों से आए मरीज और उनके तीमारदारों को परेशानी उठानी पड़ी। जलजभराव की यह है समस्या

जिला अस्पताल गेट के सामने से जल निगम की ओर से नाला निर्माण करवाया जा रहा है। बनाए गए नाले में बंधा बांध कर आगे का निर्माण किया जाता है। बंधा बांधते ही जलजमाव हो जाता है। कार्यदाई संस्था पूरी तरह से बेफिक्र है। बंधा लगाने के साथ गंदे पानी की निकासी के प्रबंध नहीं किए जाते हैं। दो साल से बन रहा नाला जीटी रोड के लिए परेशानी का सबब

बना हुआ है।

नाला निर्माण में बंधा बांधने पर कोई एतराज नहीं है। गंदे पानी के सड़क में भरने के लिए कई बार जल निगम से वार्ता की गई है। हर बार यही कहा गया है कि सड़क पर पानी न भरने पाए। इसके लिए पंपसेट लगवाकर काम करवाया जाए। कार्यदाई संस्था सुनवाई नहीं कर रही है। मामले को डीएम के संज्ञान में भी डाला गया है।

मीरा सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका

chat bot
आपका साथी