अंडरपास में भरा पानी, जोखिम में राहगीर

संवाद सूत्र औंग औंग-सकूरा मार्ग पर बने रेलवे स्टेशन अंडरपास में बारिश का पानी भर गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:11 PM (IST)
अंडरपास में भरा पानी, जोखिम में राहगीर
अंडरपास में भरा पानी, जोखिम में राहगीर

संवाद सूत्र, औंग : औंग-सकूरा मार्ग पर बने रेलवे स्टेशन अंडरपास में बारिश का पानी भर गया। इससे राहगीरों को दिक्कतें हो रही हैं। कुछ लोग रास्ता बदल दूसरे रास्ते से पांच किमी का अधिक सफर तय कर औंग पहुंच रहे हैं। वहीं, कुछ लोग जान जोखिम में डालकर बाइक और साइकिल के साथ रेल लाइन पार कर निकल रहे हैं। बताते हैं कि उक्त अंडरपास से 24 गांव के लोग निकलते हैं।

औंग-शकूराबाद मार्ग पर औंग रेलवे स्टेशन के पास फाटक लगा था। अब यहां पर अंडरपास का निर्माण हो चुका है। मंगलवार की रात हुई बारिश से अंदर पास में पांच से छह फीट तक बारिश का पानी भर गया। इससे चार पहिया वाहनों के साथ बाइक व साइकिल सवारों का आवागमन रुक गया। अंडरपास में पानी भरा होने के कारण राहगीर पांच किमी का अतिरिक्त चक्कर काटकर कुर्मी पुरवा से होकर गोधरौली से औंग व हाईवे पर पहुंच रहे हैं। इसमें से कुछ लोग जान जोखिम में डाल कर रेल लाइन पार कर रहे हैं। अंडरपास में जल भराव से इन गांवों आवागमन प्रभावित

औंग, खदरा, गंगचौली, ओरिया खेड़ा, डुडरा, मितईखेड़ा, मयाराम खेड़ा, डेलेमऊ, बिजौली, मुरारपुर, तिवारीपुर, लच्छीखेड़ा, करचलपुर, बसावनपुर, रियारी, मिराई, खरौली, परसदेपुर, रूसी, खुमान खेड़ा, घिनवा खेड़ा, देवमई, भैसौली, सुजावलपुर, बैरागी खेड़ा रसूलपुर, पधारा शकूराबाद गांव अंडर पास में पानी भरने से आवागमन की दिक्कत से जूझ रहे हैं। ई-रिक्शा पलटा, बाइक सवार नाले में घुसा

चौडगरा चौराहे पर बारिश का पानी भरने से बुधवार को अपरान्ह तीन बजे सामान लादकर जा रहा ई-रिक्शा गड्ढे में घुसकर पलट गया। इसके दो बाइक सवार युवक भी गड्ढे में घुस गए। चौराहे पास नाले की पटिया टूटी है। इस कारण हादसे हो रहे हैं। कई बार एनएचएआइ के अधिकारियों से दुकानदारों ने शिकायत कर चुके हैं। इसके बाद भी चौराहे के हालात नहीं सुधर रहे।

chat bot
आपका साथी