स्वयंसेवकों ने दीप जलाकर शिवाजी को किया नमन

संवाद सहयोगी खागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज परिसर में आरएसएस स्वयंसेवकों ने हिदू

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 06:08 PM (IST)
स्वयंसेवकों ने दीप जलाकर शिवाजी को किया नमन
स्वयंसेवकों ने दीप जलाकर शिवाजी को किया नमन

संवाद सहयोगी, खागा : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज परिसर में आरएसएस स्वयंसेवकों ने हिदू साम्राज्य दिवस मनाते हुए शिवाजी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रचारक अमित और अन्य कई लोग रहे।

जिला प्रचारक ने कहा, वर्ष 1674 में ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था। इस दिन न केवल मराठों का बल्कि समस्त हिन्दू सम्राज्य का उदय माना जाता है। शिवाजी के पूर्वजों ने भी हिन्दू धर्म को जीवित रखने के लिए अपनी आहुतियां दी हैं। आज भी उनकी वीरता की गाथा सुनाई जाती है। ऐसे में जब 1925 में आरएसएस की स्थापना हुई तो विजयी पताका के रूप में भगवा को चुना गया। शिवाजी के राज्याभिषेक वाले दिन को हिन्दू सम्राज्य दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई। सह विभाग कार्यवाह कृष्णस्वरुप सिंह, नगर संघ चालक रामबाबू गुप्त, रामचन्द्र सिंह, स्वर्णिम, रितेश गुप्त, बुन्देलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय, कौटिल्य, राहुल, धीरज, देवव्रत त्रिपाठी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी