ग्रामीणों को मिली ओपन जिम और पार्क की सौगात

संवाद सूत्र मलवां वर्ष 2017 में सीएम के आगमन से चर्चा में आया हसनापुर सानी गांव एक बार फिर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 07:24 PM (IST)
ग्रामीणों को मिली ओपन जिम और पार्क की सौगात
ग्रामीणों को मिली ओपन जिम और पार्क की सौगात

संवाद सूत्र मलवां : वर्ष 2017 में सीएम के आगमन से चर्चा में आया हसनापुर सानी गांव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। यहां मनरेगा और राज्यवित्त की संयुक्त पूंजी से जिले का पहला महात्मा गांधी उद्यान (ओपेन जिम एवं पार्क) बनकर तैयार हुआ है। रविवार को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं बिदकी विधायक करण सिंह पटेल ने संयुक्त रुप से किया।

गांव में ओपेन जिम और पार्क बनाने की घोषणा तत्कालीन डीएम आंजनेय सिंह ने की थी, उस समय जमीन आरक्षित करने के बाद काम सुस्त हो गया। निवर्तमान प्रधान सुषमा सिंह व अफसरों की इच्छाशक्ति ही थी कि करीब 18 लाख की लागत से यह कार्य पूरा हो सका। पांच हजार वर्गमीटर में फैले ओपेन जिम और पार्क को बाउंड्री से कवर किया गया है, जबकि इसके अंदर ही महिला व पुरुष शौचालय की सुविधा है। यहां जगह- जगह ग्रामीणों को बैठने के बेंच बने हैं, जबकि पौधारोपण कर इसे और बेहतर बनाया गया है। शुभारंभ अवसर पर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, सरकार की सोच हर गांव को बेहतर बनाना है। इसके लिए काम किया जा रहा है। उन्हें खुशी है कि सरकार की मंशा पर हसनापुर सानी गांव खरा उतर रहा है। इस मौके पर तेलियानी ब्लाक की प्रमुख अनीता साहू, बीडीओ प्रतिमा वर्मा, श्याम तिवारी समेत गांव के अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी