चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

संवाद सूत्र बहुआ (फतेहपुर) ललौली थाने के ओती गांव में बीती रात दो घरों में घुसकर लाखो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 11:39 PM (IST)
चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा
चोरी कर भाग रहे तीन चोरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

संवाद सूत्र, बहुआ (फतेहपुर) : ललौली थाने के ओती गांव में बीती रात दो घरों में घुसकर लाखों का सामान लेकर जा रहे तीन कार सवार चोरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा, जबकि एक चोर नकदी व मोबाइल फोन सेट लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए तीन चोरों की पिटाई कर उन्हें पुलिस के सिपुर्द कर दिया। पुलिस कार समेत पकड़े गए चोरों से पूछताछ कर रही है।

ओती गांव निवासी राजकिशोर दिवाकर के घर में उनकी पत्नी मधु, बच्चे शिवा, शिव, शिवांगी, मां छंगी, पिता छोटू सो रहे थे। बीती रात छत से चढ़े चोर जाल में साड़ी बांधकर आंगन में उतर आए। कमरे में जाकर 50 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन, रसोई घर में खानपान का सामान, घी आदि उठा ले गए। गृहस्वामी राजकिशोर राजस्थान प्रांत में प्राइवेट नौकरी करते हैं। इसके बाद चोर कुछ दूर पर पूर्व प्रधान रामप्रकाश के घर में जा घुसे। कमरे में रखी सिलाई मशीन, पांच हजार रुपये नकद लेकर निकल गए और कार में बैठने लगे। तभी आहट पाकर ग्रामीणों ने खदेड़कर तीन युवकों को धर दबोचा और इनकी धुनाई कर दी। ग्रामीणों का कहना था कि तीनों चोर अपने को तिदवारी, बांदा का बता रहे हैं। कार में गाजियाबाद का नंबर है। जिसमें राष्ट्रीय दिव्यांग संघ जिलाध्यक्ष लिखा हुआ है। चोरों के पास से सिलाई मशीन बरामद कर ली गई है, लेकिन नकदी व मोबाइल फोन चोरों का चौथा साथी लेकर फरार हो गया है। ये कई दिनों से कार से गांव में घूम घूमकर रेकी कर रहे थे। खबर पाकर पहुंचे दतौली चौकी इंचार्ज मुकेश सिंह तीनों चोरों को थाने ले गई। उनके पास से एक असलहा कारतूस भी बरामद किया गया है। एसओ एसओ संदीप तिवारी का कहना था कि पकड़े गए तीनों चोरों से पूछताछ की जा रही है। इनके फरार साथी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इनका पूरा गिरोह है। पूरी जानकारी करने के बाद ही घटना का राजफाश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी