लाठी-डंडा लेकर सबस्टेशन पहुंचे ग्रामीण, कर्मी भागे

ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का दावा भले ही 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Sep 2019 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 13 Sep 2019 06:29 AM (IST)
लाठी-डंडा लेकर सबस्टेशन पहुंचे ग्रामीण, कर्मी भागे
लाठी-डंडा लेकर सबस्टेशन पहुंचे ग्रामीण, कर्मी भागे

संवाद सूत्र बहुआ : ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का दावा भले ही 18 घंटे का है, लेकिन शाह सबस्टेशन क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को बमुश्किल छह घंटे बिजली भी नहीं मिल रही। बिजली न मिलने के कारण किसानों की धान की फसल सूख रही है। बदहाल विद्युत व्यवस्था से आजिज ग्रामीणों का सब्र गुरुवार को टूट गया। ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर सबस्टेशन पहुंचे। ग्रामीणों का क्रोध देखकर यहां कार्यरत कर्मचारी सबस्टेशन छोड़कर भाग खड़े हुए। बाद में जेई ने स्थानीय एक राजनीतिज्ञ के जरिए मामले को शांत कराया। मामले पर एक्सईएन प्रभाकर पांडेय का कहना है कि बिजली कटौती व आपूर्ति की जांच कराएंगे यदि जानबूझ कर बिजली बंद की जाती है तो संबंधित कर्मी दंडित होंगे।

उदय सिंह, बच्चा मिश्रा, नरसिंह, अनुज शुक्ला, सलमान सिद्दीकी, सुधीर सिंह, वीरेन्द सिंह, कमला कान्त, मिश्रा, राहुल सिंह, फुरकान सिद्दीकी, लल्लू पठान आदि ने कहा कि पावर हाउस से बिजली काट दी जाती है, जबकि ऊपर से आपूर्ति मिलती है। तार-टूटने या ट्रांसफार्मर खराब होने पर भी समय से बिजली नहीं बनाई जाती। किसानों ने कहा कि समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा वह मुख्यालय जाकर एक्सईएन व एसई का घेराव करेंगे।

chat bot
आपका साथी