सिपाही का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल

जागरण संवाददाता फतेहपुर असोथर थाने के ऐझी गांव में एक सिपाही ने विवेचना के दौरान नाम

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:15 PM (IST)
सिपाही का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
सिपाही का रिश्वत लेने का वीडियो वायरल

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : असोथर थाने के ऐझी गांव में एक सिपाही ने विवेचना के दौरान नाम हटवाने के साथ विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज करने की हुई बात का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। इस पर एसपी सतपाल अंतिल ने पूरे मामले को गंभीरता से लेकर सीओ थरियांव अनिल कुमार को मामले की जांच दी है। हालांकि, दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

वीडियो में दिख रहा है कि असोथर थाने का एक सिपाही बाइक से गया। यहां पर एक युवक से कोई दर्ज मुकदमे में विवेचना दौरान किसी के नाम हटाने को लेकर बात की। इसके बाद उक्त युवक ने टोकन के तौर पर सिपाही को 100-100 रुपये के 500 नोट दिए। इसका वीडियो रविवार रात इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया था। पीआरओ नीरज यादव ने बताया कि वायरल वीडियो असोथर थाने का है या फिर कहीं और का, इसकी जांच कराई जा रही है। जांच पूरी होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी