पुलिस की घेराबंदी के बाद चोरी की भेड़ छोड़कर भागे शातिर

संवाद सहयोगी बिदकी कोतवाली के मंडरांव गांव से बाड़ा तोड़कर कर सौ भेड़ चोरी कर लिए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 08:14 PM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 08:14 PM (IST)
पुलिस की घेराबंदी के बाद चोरी की भेड़ छोड़कर भागे शातिर
पुलिस की घेराबंदी के बाद चोरी की भेड़ छोड़कर भागे शातिर

संवाद सहयोगी, बिदकी : कोतवाली के मंडरांव गांव से बाड़ा तोड़कर कर सौ भेड़ चोरी कर लिए जा रहे शातिरों को पीआरवी और ग्रामीणों ने घेराबंदी शुरू की। जानकारी होने पर शातिर सभी भेड़ों को छोड़कर भाग गए।

मंडराव निवासी नंदलाल पाल भेड़ पालन का काम करते हैं। घर पास ही भेड़ों के लिए बाड़ा बना रखा है। बुधवार की रात वह पुत्र कुलदीप के साथ बाड़े में सो रहे थे। मध्य रात्रि के बाद लघु शंका के लिए भेड़ पालक उठा तो बाड़े से भेड़ गायब थीं। बाड़े में लगा लकड़ी का दरवाजा टूटा पड़ा था। यह देखकर भेड़ पालक ने शोर मचा दिया। पीआरवी टीम के साथ ग्रामीण भोर पहर चार बजे शोर शराबा करते हुए डेहरिया गांव के पास पहुंचे तो शातिर खेतों में भेड़ों को छोड़कर फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने मामले में अनभिज्ञता जताई।

chat bot
आपका साथी