दोपहर में वैक्सीन खत्म, शाम को मिली 21 हजार डोज की खेप

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना टीकाकरण अब गांव कस्बा और मुहल्लों तक जोर पकड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:49 PM (IST)
दोपहर में वैक्सीन खत्म, शाम को मिली 21 हजार डोज की खेप
दोपहर में वैक्सीन खत्म, शाम को मिली 21 हजार डोज की खेप

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना टीकाकरण अब गांव, कस्बा और मुहल्लों तक जोर पकड़ रहा है, ऐसे में वैक्सीन की आपूर्ति दगा दे रही है। एक दिन पहले भले ही 37 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया था, लेकिन बुधवार को वैक्सीन का टोटा रहा। दोपहर से ही नियमित बूथों में ताले लटक गए। टीका लगवाने को पहुंचे लोग मायूस होकर लौट गए। पूरे दिन में मात्र 1908 लोगों का ही टीकाकरण हो पाया।

कोरोना टीकाकरण के लिए बुधवार को गांवों में अतिरिक्त बूथ वैक्सीन की कमी के कारण नहीं चलाए गए। शहरी और कस्बाई क्षेत्रों में चलने वाले नियमित बूथों में ही टीकाकरण हुआ। 36 केंद्रों में सुबह दस बजे टीकाकरण शुरू हुआ, लेकिन दोपहर दो बजे के बाद वैक्सीन खत्म हो गई। अच्छी बात यह है कि शाम को बनारस से जिले को 21 हजार डोज की एक खेप आ गई। जिससे गुरुवार को होने वाले टीकाकरण में रफ्तार आने की उम्मीद है। जिला टीकाकरण प्रभारी डा. सुरेश कुमार ने कहा कि वैक्सीन बनारस से स्वीकृत हो गई है, रात मे जिले पहुंचेगी। जिसे सुबह स्पेशल वाहन लगाकर बूथों में पहुंचाया जाएगा। उधर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. इस्तियाक ने दिन भर चले टीकाकरण अभियान की प्रगति देखी और अगले दिन के लिए टीमों को सतर्क किया। नए केस शून्य, 1,350 की रिपोर्ट निगेटिव

बुधवार को जिले में कोरोना का कोई नया केस नहीं निकला। जबकि एक्टिव केस अब भी दो हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। उधर अच्छी खबर यह है कि संदिग्धता के आधार पर 1350 लोगों के नमूने जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। स्थिति पर एक नजर

18 प्लस के कितने ने लगवाया-----1137

45 प्लस में कितने लोगों को लगा----98

60 प्लस में कितने उठाया लाभ ----------24

कितने ने लगवाई दूसरी डोज-----------234 अब तक का टीकाकरण एक नजर में

जिले में टीकाकरण का कुल लक्ष्य--17.93 लाख

जिले में अब तक कुल टीकाकरण- 529299

पहली डोज लगवाने वाले कुल लोग-529299

पहली व दूसरी दोनों डोज लगवा चुके- 86000

45 वर्ष से ऊपर का टीका लक्ष्य- 5.69 लाख

18 प्लस का कुल लक्ष्य-----------12.24 लाख

chat bot
आपका साथी