14 तक आ सकती वैक्सीन, रिहर्सल आज

जागरण संवाददाता फतेहपुर पिछले दस महीने से वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे देश को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 07:21 PM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 07:21 PM (IST)
14 तक आ सकती वैक्सीन, रिहर्सल आज
14 तक आ सकती वैक्सीन, रिहर्सल आज

जागरण संवाददाता, फतेहपुर: पिछले दस महीने से वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे देश को अब जल्द ही कोरोना की वैक्सीन मिलने जा रही है। जिले में भी वैक्सीन मिलने की संभावित तिथि 14 जनवरी तय है। वैक्सीन आने के बाद इसे कैसे लगाया जाएगा इसकी तैयारी अब अंतिम दौर में है। मंगवार को शहर क्षेत्र के तीन और ग्रामीण क्षेत्र के तीन सेंटरों में वैक्सीन लगाने का रिहर्सल करने की तैयारी की गई है। इसमें किसी को कोई दवा नहीं लगाई जाएगी बल्कि सेंटर में किस तरह से कर्मचारी तैनात होंगे और टीकाकरण के दौरान कौन क्या करेगा इसका रिहर्सल करके दिखाया जाएगा।

सीएमओ डॉ. जीके माहेश्वरी ने डिप्टी सीएमओ एसपी जौहरी, डिप्टी सीएमओ भूपेष द्विवेदी और प्रभारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार के साथ सीएमओ कार्यालय में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया। वैक्सीन की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे लगाने की बेहद खास तैयारी सरकार के निर्देश पर की गई है। जिन सेंटरों में यह वैक्सीन लगाई जाएगी। वहां अलग-अलग तीन कक्ष अनिवार्य रूप से बनाए जाएंगे। प्रथम कक्ष वेटिग रूम, दूसरा कक्ष वैक्सीन लगाने के लिए आरक्षित रहेगा। तीसरा व अंतिम कक्ष आब्जर्वेशन रूम होगा। जिसे भी वैक्सीन लगाई जाएगी, उसे इस कक्ष में 30 मिनट तक डॉक्टर की निगरानी में रखा जाएगा। इस दौरान अगर किसी तरह के लक्षण प्रदर्शित होते हैं तो उसे अलग से उपचार दिया जाएगा। शाम को डीएम अपूर्वा दुबे ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक करके होने वाले मॉकड्रिल के बारे में जानकारी ली, तैयारियों के बावत सीएमओ जीके माहेश्वरी ने अवगत कराया। डीएम ने कहा कि वैक्सीन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाला कार्य है, इसमें कोई लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

इनसेट----------

आज यहां पर होगा मॉकड्रिल

-अरबन पीएचसी विनोबा नगर

-जिला महिला अस्पताल सदर

-मिशन अस्पताल हरिहरगंज

-सामुदायिक अस्पताल गाजीपुर

-सामुदायिक अस्पताल हुसेनगंज

-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसवा

इनसेट----

प्रत्येक सेंटर में कार्मिक तैनाती

-टीकाकरण अधिकारी-दो

-मोबालाइजेशन कार्मिक-दो

-सत्यापन अधिकारी- एक

-सिक्योरिटी अधिकारी- एक

-सुपरवाइजर -एक

-मानीटरिग नोडल- एक

नोट- उपरोक्त कार्मिकों में डाक्टर, फार्मासिस्ट, आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी शामिल हैं।

इनसेट--------

पहले चरण में टीकाकरण- 10 हजार चिन्हित फ्रंटलाइन वर्कर को

अब तक सिरिज प्राप्त- 5.80 लाख

chat bot
आपका साथी