टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, 3542 ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना टीकाकरण अब हर दिन बढ़ रहा है। शनिवार को शहर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:00 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:00 PM (IST)
टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, 3542 ने लगवाई वैक्सीन
टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार, 3542 ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना टीकाकरण अब हर दिन बढ़ रहा है। शनिवार को शहर से लेकर गांव तक 43 बूथों में कोरोना की वैक्सीन लगी। अलग-अलग बूथों में कुल 3519 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई और कोरोना प्रतिरक्षित होने पर विक्ट्री का निशान बनाकर खुशी प्रदर्शित की। उधर, बूथों में वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर सीएमओ डा. गोपाल माहेश्वरी ने भ्रमण किया और कहा कि किसी भी बूथ में वैक्सीन की कमी आने नहीं दी जाएगी।

जिले में टीकाकरण अलग-अलग तीन चरणों में चल रहा है। पहले चरण में 45 वर्ष के पार वाले लोगों को टीका लगाया जा रहा है, तो दूसरे चरण में 18 प्लस लोगों को टीका लग रहा है। अब चार ब्लाकों में पायलेट प्रोजेक्ट बनाकर गांव-गांव टीकाकरण शुरू किया गया है। ताकि हर गांव को पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित किया जाए। अभी अमौली, मलवां, खजुहा जैसे ब्लाक पायलेट प्रोजेक्ट में शामिल है। जबकि एक जुलाई से सभी जिले के सभी गांवों में माइक्रोप्लान बनाकर टीकाकरण किया जाएगा। शनिवार को भिटौरा, असोथर, बहुआ, हसवा, ऐरायां, हथगाम, विजयीपुर, धाता ब्लाकों में टीकाकरण टीमों ने टीकाकरण किया। जिला टीकाकरण प्रभारी डा. सुरेश कुमार ने बताया कि हर दिन टीका लगने और वैक्सीन खर्च होने की समीक्षा की जा रही है। पिछले एक माह में जिले के अंदर टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी है। रवाना हुई वैन, छह हजार डोज मिलेगी

वैक्सीन की डिमांड ने शासन ने जिले के लिए छह हजार वैक्सीन डोज और स्वीकृत की है। इसके लिए एक वाहन बनारस रवाना किया गया है। वैक्सीन देर रात तक जिले पहुंचेगी और रविवार को उसे टीकाकरण बूथों में पहुंचाया जाएगा। हालांकि अभी भी जिले में ढाई हजार डोज की उपलब्धता है। आज नहीं लगेंगे टीके, बंद रहेंगे बूथ

रविवार को बूथों में टीकाकरण बंद रहेगा, लेकिन किस बूथ में अब तक कितना टीकाकरण हुआ अभी किस ब्लाक में लक्ष्य की कितनी पूर्ति हुई इसकी समीक्षा सीएचसी व पीएचसी प्रभारियों के साथ की जाएगी। सोमवार को टीकाकरण पुन: पहले की तरह ही चलेगा। किस वर्ग में कितने को लगे टीके

-युवा वर्ग 18 प्लस------2572

-45 पार के लोग-------741

- 60 के पार के लोग ----229

अब तक का टीकाकरण एक नजर में

अब तक कुल टीकाकरण- 2.12 लाख

अब तक पहली डोज लगवाई- 1.49 लाख

दोनों डोज लगवाने वालों की संख्या- 63000

45 वर्ष से ऊपर वालों का टीका लक्ष्य- 5.69 लाख

अब तक टीकाकरण के लिए अवशेष---3.57 लाख

18 प्लस का कुल लक्ष्य-----------12.24 लाख

18 प्लस को अब तक लगे टीके----20000

18 प्लस में टीकाकरण को शेष----12.04 लाख

chat bot
आपका साथी