20 केंद्रों में रविवार छोड़कर रोज आठ घंटे टीकाकरण

जागरण संवाददाता फतेहपुर टीकाकरण के लिए सोमवार से शनिवार तक के दिन तय है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 05:14 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 05:14 PM (IST)
20 केंद्रों में रविवार छोड़कर रोज आठ घंटे टीकाकरण
20 केंद्रों में रविवार छोड़कर रोज आठ घंटे टीकाकरण

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : टीकाकरण के लिए सोमवार से शनिवार तक के दिन तय है। 20 केंद्रों में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण का समय है। शहर में टीकाकरण के लिए जिला अस्पताल पुरुष की पुरानी इमरजेंसी और पीपी सेंटर को टीकाकरण कक्ष बनाया गया है। इसी तरह पीएचसी बहुआ, असोथर, भिटौरा हसवा को टीकाकारण केंद्र बनाया गया है। तेलियानी ब्लाक के लोग कोरोई पीएचसी में टीकाकरण करा सकते है।

मलवां ब्लाक के लोगों के लिए गोपालगंज पीएचसी और ऐरायां ब्लाक के लोगों के लिए हरदों सीएचसी को टीकाकरण केंद्र के रूप में मान्यता है। इसी तरह हथगाम, विजयीपुर, धाता, ब्लाक पीएचसी व सीएचसी में टीकाकरण हो रहा है। अमौली ब्लाक में सीएचसी तथा, देवमई ब्लाक में पीएचसी तथा जहानाबाद सीएचसी में टीकाकरण तथा खजुहा ब्लाक में पीएचसी खजुहा के अलावा बिदकी सीएचसी को टीकाकरण का केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा गाजीपुर, हुसेनगंज, खखरेड़ू सीएचसी को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है। जहां सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी