बबई पावर हाउस में ग्रामीणों का हंगामा, कर्मी को पीटा

संवाद सहयोगी बिदकी चांदपुर थाने के बीघनपुर गांव में दस दिन से ठप चल रही विद्युत आपूर्ति स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 10:53 PM (IST)
बबई पावर हाउस में ग्रामीणों का हंगामा, कर्मी को पीटा
बबई पावर हाउस में ग्रामीणों का हंगामा, कर्मी को पीटा

संवाद सहयोगी, बिदकी : चांदपुर थाने के बीघनपुर गांव में दस दिन से ठप चल रही विद्युत आपूर्ति से नाराज ग्रामीणों ने बबई पावर हाउस पहुंच कर हंगामा किया। वीडियो बना रहे टीजी-टू कर्मी के साथ मारपीट कर दी। सूचना पर मौके में पुलिस पहुंची। हालांकि तब तक सभी ग्रामीण मौके से निकल गए। पुलिस को घटना की तहरीर दी गई है।

बबई पावर हाउस के बीघनपुर गांव में दस दिन पहले ट्रांसफार्मर फुंक गया। गुरुवार को विद्युत विभाग ने गांव में नया ट्रांसफार्मर रखवाया। यह ट्रांसफार्मर चालू करते ही खराब हो गया। इसके बाद ग्रामीण फिर ट्रांसफार्मर बदलने की मांग करने लगे। शनिवार को अपरान्ह तीन बजे गांव के ग्रामीण पावर हाउस पहुंच, हंगामा करने लगे। इस पर कर्मचारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। कुछ युवकों ने विद्युत कर्मचारियों को अपशब्द कहने लगे। इस पर टीजी-टू रोहित कुमार ने हंगामा करने वालों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे उत्तेजित ग्रामीणों ने टीजी-टू के साथ मारपीट कर दी। मौके पर मौजूद एसडीओ प्रशांत शुक्ला, जेई अविनाश यादव ने टीजी-टू को बचाया। इसके बाद घटना की सूचना सीओ जाफरगंज अभिषेक तिवारी को दी। थाना चांदपुर से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसडीओ प्रशांत शुक्ला ने बताया मो. आफताब, शमशाद, दिलशालद, जुबेर, अंसार, आरिफ, कृष्णचंद्र, लवकुश व राजू आरोपितों के खिलाफ घटना की तहरीर दी गई है।

chat bot
आपका साथी