अनलाक गाइड लाइन दरकिनार, मर्जी से चल रहा बाजार

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के चलते व्यापार बुरी तरह से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:21 PM (IST)
अनलाक गाइड लाइन दरकिनार, मर्जी से चल रहा बाजार
अनलाक गाइड लाइन दरकिनार, मर्जी से चल रहा बाजार

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोरोना वायरस के फैले संक्रमण के चलते व्यापार बुरी तरह से प्रभावित है। शासन की गाइड लाइन के अनुसार जिला प्रशासन ने दिन और ट्रेड वार दुकानें खोलने का आदेश दिया है। बंदी के चलते चरमराई आर्थिक स्थिति को संवारने और दो जून की रोटी के जुगाड़ में तमाम दुकानदार जोखिम उठाकर दुकानों का संचालन करने लगे हैं। शुक्रवार को ट्रेड से इतर दुकानें भी खुली दिखाई दी। इन दुकानों का दर्द रहा कि तीन दिन खाने से काम नहीं चल सकता है तो फिर दुकानें तीन दिन क्यों खुलवाई जा रही हैं। ऐसा नहीं है कुछ दुकानदार प्रशासन के नियमों का पालन भी कर रहे है, लेकिन उनका दर्द यह है कि नियम लागू हो तो सभी के लिए। यदि कुछ दुकानें खुलेंगी तो व्यापारियों को सीधा नुकसान पहुंच रहा है। चौक, बाकरगंज, हरिहरगंज, राधानगर समेत अन्य शहर की बाजारों में रोस्टर तोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने भले ही गाइड लाइन तय कर रखी है लेकिन मॉनीटरिग और व्यापारियों की समस्याओं का निदान न होने से मानकों की अनदेखी हो रही है। वहीं व्यापार मंडलों की संयुक्त रूप से मांग है कि बाजार पूरी तरह से खुलने चाहिए।

.............

आम आदमी घूम रहा है, सड़कों में भारी भीड़ है। केवल बाजार खुलने से ही कोरोना संक्रमण फैल जाएगा। राजेंद्र प्रसाद त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कंछल गुट

व्यापारियों के पेट में लात मारी जा रही नियंत्रित भीड़, मॉस्क और सैनिटाइजेशन के साथ बाजार खोला जाना चाहिए।

अजय अवस्थी, जिलाध्यक्ष जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मिश्रा गुट

8 जून के बाद फिर से वार्ता करेंगे। बाजार बंदी से देश का भला नहीं होने वाला है। रवि प्रकाश दुबे, प्रदेश अध्यक्ष, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल

ट्रेडवार दुकान खोलने के मामले में कई तरह के व्यापार छोड़ दिए गए हैं। दुकानें नहीं खुलेंगे तो व्यापारी बर्बाद हो जाएगा। किशन मेहरोत्रा संस्थापक अध्यक्ष, उद्योग व्यापार मंडल उप्र.

..............

'बाजार में भीड़ न बढ़े इसके लिए ट्रेडवार दिन तय कर दुकानें खोलने का निर्णय लागू किया गया है, इसका अनुपालन न करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।' प्रमोद झा, एसडीएम सदर

chat bot
आपका साथी