दादी को बरगला कर चाचा ने बेच दिया पैतृक मकान

जागरण संवाददाता फतेहपुर बिदकी कोतवाली के खजुहा गांव निवासी पंकज पांडेय ने डीएम को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:22 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:22 PM (IST)
दादी को बरगला कर चाचा ने बेच दिया पैतृक मकान
दादी को बरगला कर चाचा ने बेच दिया पैतृक मकान

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बिदकी कोतवाली के खजुहा गांव निवासी पंकज पांडेय ने डीएम को रजिस्ट्री भेजकर आरोप लगाया है। इसमें कहा, पैतृक घर को छोटे चाचा ने कूटरचित फर्जी दस्तावेज तैयार करवा दादी को बरगला कर बेच दिया। खरीदार ने घर को बुलडोजर से ढहा भी दिया। शिकायत करने पर पुलिस ने काम रुकवा दिया है लेकिन आरोपित चाचा व दादी पर रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है। खजुहा निवासी पीड़ित पंकज पांडेय ने प्रार्थना पत्र में स्पष्ट किया है कि वर्ष 2007 में पारिवारिक बंटवारा हो गया था और चार लोगों के बीच एक-एक मकान हिस्से में मिला था। वह नोएडा में प्राइवेट काम करता है, इसी बीच वर्ष 2020 में छोटे चाचा ने दादी को बरगलाकर उसके हिस्से का मकान गांव के एक युवक को बेच दिया। बिदकी कोतवाल रवींद्र श्रीवास्तव का कहना था कि मामला राजस्व विभाग से संबधित है, ये प्रार्थना पत्र उनके संज्ञान में नहीं है। प्रार्थना पत्र आने पर जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी