चोरी के सामान समेत दो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े, एक फरार

संवाद सूत्र थरियांव (फतेहपुर) थरियांव पुलिस ने बुधवार सुबह बहरामपुर मोड़ के समीप से दो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:44 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:47 PM (IST)
चोरी के सामान समेत दो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े, एक फरार
चोरी के सामान समेत दो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े, एक फरार

संवाद सूत्र, थरियांव (फतेहपुर) : थरियांव पुलिस ने बुधवार सुबह बहरामपुर मोड़ के समीप से दो शातिरों को चोरी के सामान समेत गिरफ्तार किया है जबकि इनका तीसरा साथी चकमा देकर फरार हो गया। हत्थे चढ़े शातिरों के पास से 22 पीतल के घंटे, 03 सीलिग फैन, 03 मोटर, 09 पंखुड़ी, पंखे के 03 डंटे, 04 सोलर पैनल, एक बंडल काला तार, 01 पैनल कंट्रोलर, तीन मोटर कवर, 315 बोर का तमंचा व दो जिदा कारतूस बरामद किया गया है। बरामद सामान की कीमत पुलिस ने चार लाख रुपये बताई है। थरियांव इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अभिषेक यादव सुबह गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बहरामपुर मोड़ से शातिर राकेश विश्वकर्मा निवासी रमवां व नागेंद्र कुमार उर्फ बिल्ला निवासी बहरामपुर थाना थरियांव को धर दबोचा और उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया ।

--------

दुकान, स्कूल व मंदिर में करते थे चोरियां

थरियांव इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि खागा कोतवाली के टेनी गांव का तीसरा शातिर फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए शातिरों ने पूछताछ में बताया कि वह मंदिर, विद्यालय व दुकानों पर चोरियां करते थे। चोरी के सामान को बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे। पूछताछ बाद इन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया की जाएगी।

chat bot
आपका साथी