असोथर-गाजीपुर मार्ग पर दो ट्रक धंसे, आवागमन बाधित

संवाद सूत्र जागेश्वरधाम (फतेहपुर) बांदा से गिट्टी लादकर नरैनी जा रहे ट्रक की कमानी टूट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 06:19 PM (IST)
असोथर-गाजीपुर मार्ग पर दो ट्रक धंसे, आवागमन बाधित
असोथर-गाजीपुर मार्ग पर दो ट्रक धंसे, आवागमन बाधित

संवाद सूत्र, जागेश्वरधाम (फतेहपुर) : बांदा से गिट्टी लादकर नरैनी जा रहे ट्रक की कमानी टूट गई, जिससे वह असोथर थाने के गड़रियनपुरवा के पास रुक गया। कुछ देर बाद जर्जर मार्ग पर दूसरा ट्रक फंस जाने से आवागमन बाधित हो गया। हालांकि, प्राइवेट बस और अन्य वाहनों का आवागमन बुधरामऊ से बेसड़ी होते हुए होता रहा। इस बीच बांदा से आने वाले ओवरलोड ट्रक देर शाम तक कच्छप गति से धीरे धीरे आगे बढ़ते रहे।

शुक्रवार को अपराह्न दो बजे के करीब बांदा से तेज रफ्तार में आ रहे गिट्टी लदे ट्रक की कमानी टूटने से वह गड़रियनपुरवा में रुक गया। चालक अमित कुमार और खलासी महेंद्र ने बताया कि वह नरैनी स्थित प्लांट गिट्टी उतारने जा रहा था कि गाड़ी की कमानी टूट गई। इससे वह वाहन को खड़ा कर मैकेनिक को बुलाने चले गए। कुछ देर बाद नरैनी से बांदा की तरफ जा रहा दूसरा ट्रक आकर जर्जर मार्ग में फंस गया। इससे आवागमन बाधित हो गया। एसओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आवागमन कुछ देर बाधित रहा लेकिन अब पूरी तरह से बहाल है। असोथर-गाजीपुर मार्ग में ओवरलोड ट्रक का पट्टा टूट जाने पर मिस्त्री उन्हें ठीक कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी