कोविड अस्पताल अमौली को निधि से साध्वी देंगी आर्थिक मदद

जागरण संवाददाता फतेहपुर कोविड महामारी को लेकर संजीदा जिले की सांसद और केंद्रीय ग्राम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 07:50 PM (IST)
कोविड अस्पताल अमौली को निधि से साध्वी देंगी आर्थिक मदद
कोविड अस्पताल अमौली को निधि से साध्वी देंगी आर्थिक मदद

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : कोविड महामारी को लेकर संजीदा जिले की सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की शुक्रवार को सीएम के सचिव से वार्ता हुई। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर जोर देते हुए कहा, सीएमओ और सीएमएस के बीच सामंजस्य नहीं है। इसके चलते जिले में वेंटिलेटर होने के बावजूद जरूरत मंदों को सुविधा नहीं मिल रही। कहा कि वेंटिलेटर ऑपरेटर रखने के लिए वह अपने पास से वेतन देने की बात कही इसके बाद डीएम और सीएमओ व्यवस्था नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि अमौली में 100 बेड वाला कोविड अस्पताल खोले जाने की बात मुख्यमंत्री से हुई थी। अस्पताल खोला जाना बहुत की आवश्यक है इसलिए संसाधन के नाम पर जो डेढ़-दो करोड खर्च आएगा वह निधि से देने को को तैयार हैं।

chat bot
आपका साथी