पीरनपुर और दहेली में बुखार से दो की मौत

जागरण संवाददाता फतेहपुर दतौली में बुखार पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 07:02 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 07:02 PM (IST)
पीरनपुर और दहेली में बुखार से दो की मौत
पीरनपुर और दहेली में बुखार से दो की मौत

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : दतौली में बुखार पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है, रविवार को यहां स्वास्थ्य टीम नहीं पहुंची तो प्रधान ने खुद ही टीम लगाकर साफ-सफाई कराई और गांव में डीडीटी पाउडर का छिड़काव कराया। उधर, शाह ग्राम पंचायत के दहेली गांव में आठ वर्षीय दामिनी और शहर के पीरनपुर में खुर्शीद अहमद के चार वर्षीय पुत्र अयूब की बुखार के चलते मौत हो गई।

दहेली गांव के फूलचंद्र की आठ वर्षीय बेटी दामिनी गांव के ही स्कूल में कक्षा तीन की छात्रा थी। बताते हैं कि दो दिन स्कूल गई थी और उसे बुखार ने जकड़ लिया। घर वाले उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल ला रहे थे, रास्ते में मौत हो गई। उधर, पीरनपुर निवासी खुर्शीद के पुत्र अयूब ने भी मात्र दो दिन के बुखार में रविवार को एक निजी नर्सिंग होम में दम तोड़ दिया। वर्तमान में बुखार के रोगियों की गणना हर दिन कराई जा रही है, अब बुखार पीड़ितों का आंकड़ा जिले में छह हजार के पार पहुंच गया है। बीमारी की रोकथाम हो इसके लिए प्रशासन से लेकर स्वास्थ विभाग ने चिता शुरू कर दी है। रविवार को गांवों में चिह्नित किए गए बुखार रोगियों की जांच के लिए 56 रैपिड रिस्पांस टीमें गांवों में लगाई गई हैं। इनकी बुखार मलेरिया जांच के लिए 230 स्लाइडें बनाई गई तो वहीं डेंगू की आशंका में 10 लोगों के नमूने भी भरे गए। गांवों में बीमारी की रोकथाम हो इसके लिए सीएचसी-पीएचसी को अलर्ट किया गया है। पीएचसी प्रभारी से स्पष्टीकरण तलब

दतौली गांव में दिन पहले बुखार से एक किशोरी की मौत हो गई थी। इसके बाद भी असोथर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) प्रभारी ने यहां कोई टीम नहीं भेजी। इस पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ डा. राजेंद्र कुमार ने असोथर के पीएचसी प्रभारी से स्पष्टीकरण तलब करते हुए अविलंब टीम भेजने का निर्देश दिया है। 72 घंटे अंदर होगी कार्रवाई : डीएम

डीएम अपूर्वा दुबे और सीएमओ डा. राजेंद्र कुमार रविवार को मीडिया से मुखातिब हुए और डेंगू व मलेरिया से बचाव को लेकर तैयारियों की जानकारी दी। डीएम ने कहा, दवाएं, जांच किट पर्याप्त है। जिले में अलर्ट लगाया गया है कहीं भी डेंगू या मलेरिया का पाजिटिव केस मिलता है तो 72 घंटे अंदर वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। डेंगू और मलेरिया के बेड आरक्षित

डेंगू और मलेरिया के लिए जिला अस्पताल में 10, हर सीएचसी में पांच तथा पीएचसी में दो-दो बेड आरक्षित किए गए हैं है। कोरोना की तर्ज पर डेंगू व मलेरिया से पीड़ित मरीजों का भी तत्काल उपचार होगा। इसके लिए यह बेड आरक्षित किए गए हैं। ताकि कहीं इन रोगियों को उपचार के लिए भटकना न पड़े।

chat bot
आपका साथी