जड़ी-बूटी दिवस पर वितरित की तुलसी, एलोवेरा और गिलोय

संवाद सहयोगी बिदकी भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ताओं ने आयुर्वेद बुधवार को जड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:31 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:31 PM (IST)
जड़ी-बूटी दिवस पर वितरित की तुलसी, एलोवेरा और गिलोय
जड़ी-बूटी दिवस पर वितरित की तुलसी, एलोवेरा और गिलोय

संवाद सहयोगी, बिदकी : भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के कार्यकर्ताओं ने आयुर्वेद बुधवार को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर हवन-पूजन के बाद तुलसी, एलोवेरा और गिलोय का वितरण किया।

नगर के फरीदपुर रोड स्थित एसएस गार्डन में आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिन को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। प्रकृति की शुद्धता के लिए हवन के बाद कार्यक्रम में आए सभी लोगों को तुलसी, गिलोय, एलोवेरा और अश्वगंधा आदि औषधीय पौधों का वितरण किया है। सभी को इन औषधीय पौधों के बारे में जानकारी भी दी गई। इस मौके पर पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी रवींद्र पाल सिंह, भारत स्वाभिमान के तहसील प्रभारी राजेश कुमार उमराव, जय कुमार आर्य, संजय कुमार, वीरेंद्र वर्मा, नम्रता ओमर, आदर्श ओमर, अवधेश वर्मा व संगीता तिवारी आदि लोग मौजूद रहे हैं।

chat bot
आपका साथी