हाईवे पर खड़े ट्रकों से हादसे का खतरा

जागरण संवाददाता फतेहपुर सर्दी के मौसम में पड़े रहे कोहरे की धुंध में प्रयागराज-कान

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 06:05 PM (IST)
हाईवे पर खड़े ट्रकों से हादसे का खतरा
हाईवे पर खड़े ट्रकों से हादसे का खतरा

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : सर्दी के मौसम में पड़े रहे कोहरे की धुंध में प्रयागराज-कानपुर, बांदा-टांडा हाईवे व लखनऊ राजमार्ग में खड़ी हैवी लावारिस गाड़ियां आम जनमानस के लिए काल बनी हुई है। हालत ये है कि तमाम गाड़ी चालक बिना रेडियम युक्त रेफलेक्टर टेप का स्टीकर लगाए ही गाड़ियां दौड़ा रहे हैं जिससे कोहरे में मार्ग दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है, इसलिए सतर्कता बरतने की जरूरत है।

बांदा-टांडा हाईवे में जेल रोड, राधानगर, शाह, बहुआ, मुत्तौर, दतौली, बहुआ, दसवांमील में छुटपुट मैकेनिकों की दुकान के बाहर या फिर ढाबा के बाहर ट्रकों का जमावड़ा लगा रहता था। कोहरे की धुंध में ये यमदूत बने हुए हैं। इसी प्रकार प्रयागराज-कानपुर हाईवे में नउवाबाग, लखनऊ बाईपास, कोराईं बाईपास, लोधीगंज बाईपास, उसरैना, बिलंदा, सतनरैनी, महिचा मंदिर, भोगलपुर तिराहा, सुजरही, संग्रामपुर, नौबस्ता, मुरादीपुर, चौडगरा, घाटमपुर-जहानाबाद मार्ग आदि जगहों में ट्रक, डीसीएम व ट्रैक्टर लावारिस हालत में खड़े रहते हैं। इसी तरह लखनऊ राजमार्ग के सातमील , बेरागढ़ीवा, असनी, हुसेनगंज बाईपास में ढाबा के आस पास ट्रक खड़े रहते हैं।

बताते चलें कि यातायात पुलिस कोहरे के समय गाड़ियों में फाग लाइट व रिफलेक्टर लगवाने की सलाह देकर नियमों का पालन करने की अपील कर रही है। रही है लेकिन उसके बावजूद तमाम वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर गाड़ियों में रिफलेक्टर टेप नहीं लगवा रहे हैं । कोहरे की धुंध में एनएचएआई भी खास सतर्कता बरत रही है। हाईवे मार्ग नियंत्रक उमेश शर्मा कहते हैं कि हाईवे में रेडियम पट्टी लगी हुई है जो कोहरे में काफी मददगार हैं । स्वीकार किया कि ढाबा के आस पास फुटपाथों पर खड़े ट्रकों की वजह से कोहरे में हादसे हो जाते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कहते हैं कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह हाईवे में खड़े होने वाले वाहनों पर सख्त कार्रवाई करें और उन वाहनों को वहां से हटवाएं ताकि कोहरे की धुंध में हादसों पर अंकुश लग सके।

इनसेट -

एक हजार रुपये जुर्माना व सीज की कार्रवाई - सीओ यातायात संजय कुमार सिंह व यातायात प्रभारी त्रिवेणी पांडेय कहते हैं कि कोहरे में चालकों को गाड़ियों में फागलाइट के साथ रिफलेक्टर टेप लगवाने को प्रेरित किया जा रहा है और अभियान चलाकर गाड़ियों में रेडियम युक्त रिफलेक्टर टेप लगवाया भी जा रहा है। कहा कि मोटर मैकेनिकों के दुकान के सामने व ढाबा के आस पास लावारिस खड़े वाहनों पर एक हजार रुपये जुर्माना व सीज करने की कार्रवाई की जाती है।

डिब्बी -

इन बिदुओं का विशेषकर ध्यान रखें

. कोहरे की धुंध में कुछ न दिखने पर गाड़ी रोककर कोहरे छंटने का इंतजार करें चालक . . जरूरत पड़ने पर ही कोहरे में रात का सफर करें अन्यथा दिन में ही लंबा सफर करें

. पुलिस अफसर, हेल्पलाइन व एंबुलेंस के नंबरों को सफर में अपने पास ही रखें . हाईवे पर पार्किंग को खड़ी गाड़ियों से बचने के लिए डबल पीली लाइट लगाएं

. चार व दो पहिया गाड़ी चालक सफर में प्राथमिक चिकित्सा बाक्स अवश्य रखें . कार सवार वाइपर सही रखें और शीशा बिल्कुल साफ रखें ताकि आगे साफ दिखता रहे . वाहनों में फॉग लाइट लगवाएं, चालक गाड़ी सड़क के किनारे न खड़ा करें . वाहन चालक व मालिक हाईवे पेट्रोलिग टोल प्री नंबर 1033 एंबुलेंस 102, 108 व पुलिस हेल्पलाइन नंबर 102 अपने पास रखें

. नशे में गाड़ी न चलाएं और गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयाग न करें

chat bot
आपका साथी