बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद झोपड़ी में घुसा ट्रक

संवाद सहयोगी खागा किशुनपुर थाने के पलवाहार गांव में सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 06:01 PM (IST)
बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद झोपड़ी में घुसा ट्रक
बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद झोपड़ी में घुसा ट्रक

संवाद सहयोगी, खागा : किशुनपुर थाने के पलवाहार गांव में सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर बस्ती की ओर मुड़ गया। झोपड़ी के बाहर खेल रही चार वर्षीय बालिका व बाइक सवार दो लोग हादसे में घायल हो गए। ट्रक की टक्कर से नीम का पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गया। इसकी वजह से खागा-किशुनपुर मार्ग पर आधा घंटे जाम लगा रहा।

शुक्रवार अपराह्न ढाई बजे खागा की ओर से एक ट्रक मौरंग लादने के लिए किशुनपुर कस्बा की ओर जा रहा था। पलवाहार गांव में सामने से आ रहे बाइक सवार कुलदीप व हनुमान प्रसाद निवासी सिलमी गढ़वा को ट्रक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार ट्रक की टक्कर लगने से सड़क पर गिर पड़े। बाइक में टक्कर लगने के बाद अनियंत्रित ट्रक आबादी की ओर मुड़ गया। ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे खड़ा नीम का पेड़ उखड़ गया। गांव के रहने वाले अरूण सोनकर की झोपड़ी से टकराने के बाद ट्रक रुक गया। झोपड़ी के बाहर खेल रही नैना पुत्री अरूण, दीवार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों का शोरगुल सुनकर ट्रक चालक केबिन से कूदकर भाग निकला। नीम का पेड़ सड़क पर गिरने से खागा-किशुनपुर मार्ग का आवागमन बाधित हो गया। हादसे के बारे में ग्रामीणों ने विजयीपुर चौकी को सूचित किया। कुछ देर बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। घायलों को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। बुलडोजर की मदद से पेड़ हटवाने के बाद यातायात बहाल कराया गया। आधे घंटे तक सड़क पर दोनों ओर के वाहन जहां के तहां खड़े रहे।

chat bot
आपका साथी