ट्रक ने दो युवकों को कुचला, पौन घंटे जाम रही सड़क

संवाद सहयोगी बिदकी कानपुर-बांदा रोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को दो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 08:20 PM (IST)
ट्रक ने दो युवकों को कुचला, पौन घंटे जाम रही सड़क
ट्रक ने दो युवकों को कुचला, पौन घंटे जाम रही सड़क

संवाद सहयोगी, बिदकी : कानपुर-बांदा रोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को दो युवकों को कुचल दिया। जबकि पास खड़ा एक युवक मामूली रूप से चुटहिल हो गया। दुर्घटना के बाद पौन घंटे (45 मिनट) तक जाम लगा रहा।

कोतवाली के जबरापुर गांव निवासी इंद्रपाल का 22 वर्षीय पुत्र संजय बाइक से गांव के ही साथी राम विशाल के 25 वर्षीय पुत्र राजू के साथ भवानीपुर मोबाइल फोन ठीक कराने आए थे। कानपुर-बांदा रोड पर भवानीपुर गांव के पास खड़े होकर गांव के ही 26 वर्षीय अरविद से सड़क के किनारे खड़े होकर बात करने लगे। इसी दौरान कानपुर से बांदा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। जबकि पास में खड़े अरविद को मामूली चोटें आईं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। इससे कानपुर-बांदा मार्ग जाम हो गया। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लिए। इसके बाद जाम खुलवाया। इस दौरान करीब पौन घंटे तक जाम लगा रहा। कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक सवार संजय व राजू की मौत हुई है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। चालक फरार है। शहनाई से पहले गूंजा मातम

जबरापुर गांव निवासी संजय के चचेरे भाई भूरा की गुरुवार को बरात हुसेनगंज थाने के जमरावां गांव जानी थी। घरों में खुशी का माहौल था। संजय की दुर्घटना में मौत की खबर से घर में मातम छा गया। गांव में एक साथ दो मौतों की खबर पहुंची तो लोग अवाक रह गए। संजय हैदराबाद में एक कंपनी में काम करते थे। चार माह पूर्व गांव आए थे। संजय के चार भाई बहन हैं। दूसरा मृतक राजू बेंगलौर में काम करता था। दो माह पूर्व लाकडाउन के दौरान गांव आया था। ट्रकों की रफ्तार बन रही काल

कानपुर-बांदा रोड पर भवानीपुर गांव के पास बुधवार को दो युवकों की मौत के दस दिन पहले इसी रोड में कोरवां गांव के तीन युवकों की दुर्घटना में जान जा चुकी है। इन दुर्घटनाओं के बाद भी ट्रकों की रफ्तार पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है।

chat bot
आपका साथी