दहेज प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने दी तहरीर

संवाद सहयोगी बिदकी (फतेहपुर) कोतवाली के छोटेलालपुर गांव में दहेज प्रताड़ना से परेशान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Jul 2021 05:19 PM (IST) Updated:Wed, 07 Jul 2021 05:19 PM (IST)
दहेज प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने दी तहरीर
दहेज प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने दी तहरीर

संवाद सहयोगी, बिदकी (फतेहपुर) : कोतवाली के छोटेलालपुर गांव में दहेज प्रताड़ना से परेशान विवाहिता बुधवार को मां के साथ पति समेत चार ससुरालीजनों के खिलाफ तहरीर दी। आरोप लगाया कि बाइक की मांग को लेकर ससुरालीजन पीटते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छोटे लालपुर गांव निवासी राजू ने एक वर्ष पूर्व 20 वर्षीय पुत्री मालनी की शादी गांव में ही शोभित के साथ की थी। शादी के चार माह बीतने के बाद ही विवाहिता के पति ने दहेज में बाइक की मांग शुरू कर दी। जब यह मांग पूरी नहीं हुई तो विवाहिता को प्रताड़ित किए जाने लगा। आरोप है कि मंगलवार की देर रात पति, ससुर नवल, सास निर्मला, जेठ पवन ने विवाहिता के साथ मारपीट की। कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव व महिला चौकी प्रभारी सुशीला तिवारी ने बताया कि पीड़िता को महिला पुलिस चौकी भेजा गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी