बागी प्रत्याशी दलों के लिए बन रहे मुसीबत

जागरण संवाददाता फतेहपुर पहली बार सियासी ठप्पा के साथ जिला पंचायत के चुनाव में उतरे रा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:25 PM (IST)
बागी प्रत्याशी दलों के लिए बन रहे मुसीबत
बागी प्रत्याशी दलों के लिए बन रहे मुसीबत

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : पहली बार सियासी ठप्पा के साथ जिला पंचायत के चुनाव में उतरे राजनीतिक दलों के लिए बागी मुसीबत बने हुए हैं। 46 वार्ड वाली जिला पंचायत के बीस सीटों पर बागी ही दलों के अधिकृत प्रत्याशी का खेल बिगाड़ रहे है। हलांकि, इस चुनाव में भाजपा की पेशबंदी के सामने अन्य दल बौने दिखाई पड़ रहे है। हालत यह है कि सपा, बसपा व कांग्रेस को सभी वार्डों के लिए प्रत्याशी ही नहीं मिल पाए।

जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा ने पूरे 46, सपा 40, बसपा 12 व कांग्रेस ने 37 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे है। भाजपा में टिकट मांगने वालों की लंबी लाइन होने से इस दल में बागियों की संख्या भी सबसे ज्यादा है। भाजपा ने यह फरमान जारी किया कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अभी तक इस फरमान को भय नहीं दिखाई पड़ा रहा। बागी प्रत्याशी की पहचान तो नाम वापसी के बाद ही हो पाएगी । इसके लिए दलों को दो दिन का इंतजार करना पड़ेगा। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी बागियों की धमाचौकड़ी से परेशान होकर दलों के नेताओं से कार्रवाई की गुहार लगा रहे है। भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र ने कहा कि नाम वापसी के बाद बागियों की सूची प्रदेश को भेजकर कार्रवाई तय कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी