95 हजार का ले लिया भुगतान, स्कूल नहीं पहुंची कुर्सी-मेज

संवाद सूत्र गाजीपुर असोथर विकास खंड की सेवरामऊ ग्राम सभा में पंचायत सचिव की ओर से घपलेबाज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:28 PM (IST)
95 हजार का ले लिया भुगतान, स्कूल नहीं पहुंची कुर्सी-मेज
95 हजार का ले लिया भुगतान, स्कूल नहीं पहुंची कुर्सी-मेज

संवाद सूत्र, गाजीपुर : असोथर विकास खंड की सेवरामऊ ग्राम सभा में पंचायत सचिव की ओर से घपलेबाजी की जा रही है। प्रशासक काल में सचिव ने लाखों रुपया का भुगतान निकाल लिया। कायाकल्प योजना के तहत राज्यवित्त से कुर्सी-मेज के लिए 95 हजार का भुगतान निकाल लिया गया। स्कूल में अभी तक खरीदी गई एक भी कुर्सी-मेज नहीं पहुंची। ग्रामीणों ने डीएम से शिकायत किया कि कुर्सी-मेज का बिल-बाउचर एक सीमेंट व सरिया की फर्म के नाम दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार सचिव प्रकाश तिवारी से सामग्री की बात कही लेकिन वह कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है। असोथर ब्लाक के एडीओ पंचायत रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रकरण उनकी जानकारी में है। सामान की खरीदारी की गई और सामान भी रखा है। अभी स्कूल इसलिए नहीं पहुंचा क्योंकि स्कूल बंद चल रहे है। उधर, प्रधान रीता देवी ने कहा कि शुक्रवार को शपथ ग्रहण किया है, फर्जी खरीद की जानकारी हुई है लेकिन सारे तथ्य पता करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी