फतेहपुर में आज 15,917 स्नातक मतदाता चुनेंगे अपना एमएलसी
जागरण संवाददाता फतेहपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में फतेहपुर बांदा महोबा हमीरपुर चित्रक
जागरण संवाददाता, फतेहपुर: स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में फतेहपुर, बांदा, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, झांसी, प्रयागराज, ललितपुर, जालौन, कौशांबी जिला शामिल हैं। छह साल में होने वाले इस चुनाव में स्नातक उत्तीर्ण को मतदाता बनाया जाता है। यूं तो स्नातक उत्तीर्ण लोगों की संख्या जिले में लाखों की संख्या में है लेकिन मतदाता बनने वाले मात्र 15 हजार 918 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 5152 महिला और 10766 पुरूष मतदाता है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले को पंद्रह सेक्टर व चार जोन में बांटा गया है। हर केंद्र में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। मतपत्र से होने वाले इस चुनाव के लिए मतपेटिकाएं सुरक्षित करने के लिए पुलिस बल भी तैनात है।
--------------------
किस मतदान केंद्र कितने मतदाता, किस कमरे में पड़ेंगे वोट
मतदान केंद्र - कुल मतदाता------------ कमरा नंबर
राजकीय इंटर कालेज फतेहपुर -1179- कक्ष संख्या 1 में अजगंवा, 2 में आबूनगर, 17 में ज्वालागंज, 22 में बाकरगंज, 30 में सैय्यदवाडा, 21 में मसवानी, 19 में रेडइया, 14 में रामगंज
कमरा नंबर 6 में अरबपुर, 27 में पीरनपुर, 18 में अहमदगंज, 23 में खेलदार, 24 में महाजरी और 28 में चंदियाना।
राजकीय बालिका इंका फतेहपुर- 2889-कमरा नंबर तीन में अंदौली, 4 में खंभापुर, 5 में झाऊपुर, 8 में हरिहरगंज, 9 में कृष्ण बिहारी नगर, 12 में अहमदगंज व 13 में कलक्टरगंज, 16 में
अमरजई, 20 में सिविल लाइन, 11 में आवास विकास, 15 में शादीपुर, 10 में अस्ती, 7 में देवीगंज, 28 में चौधराना व 29 में पनी। नगर पंचायत बहुआ - 1010- कक्ष नंबर एक में क्रम संख्या 1 से 500 तक, कक्ष संख्या दो में क्रम संख्या 501 से अंत तक। क्षेत्र पंचायत हसवां - 627- क्षेत्र पंचायत हाल में क्रम संख्या एक से अंत तक
क्षेत्र पंचायत तेलियानी - 910-क्षेत्र पंचायत हाल में क्रम संख्या एक से अंत तक क्षेत्र पंचायत भिटौरा - 738-क्षेत्र पंचायत हाल में क्रम संख्या एक से अंत तक
क्षेत्र पंचायत असोथर - 656-क्षेत्र पंचायत हाल में क्रम संख्या एक से अंत तक नगर पालिका बिदकी - 952-नगर पालिका बिदकी व क्षेत्र पंचायत खजुहा
नगर पंचायत जहानाबाद - 1253-देवमई व नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद क्षेत्र पंचायत अमौली - 1067-तीन कक्षों में क्षेत्र पंचायत अमौली के मतदाता
क्षेत्र पंचायत मलवां - 697-क्षेत्र पंचायत हाल में क्रम संख्या एक से अंत तक क्षेत्र पंचायत हथगाम - 865-क्षेत्र पंचायत हथगाम व नगर पंचायत हथगाम
क्षेत्र पंचायत ऐरायां - 1319-क्षेत्र पंचायत हाल में क्रम संख्या एक से अंत तक क्षेत्र पंचायत विजयीपुर - 533-क्षेत्र पंचायत हाल में क्रम संख्या एक से अंत तक
क्षेत्र पंचायत धाता - 1223--क्षेत्र पंचायत हाल के कक्ष नंबर एक में क्रम संख्या एक से 612 तक कक्ष नंबर दो में क्रम संख्या 613 से अंत तक
इनसेट......
चुनाव की स्थिति एक नजर में
कुल मतदान केंद्र- 15
कुल मतदेय बूथ- 25
कुल जोनल मजिस्ट्रेट-4
कुल सेक्टर मजिस्ट्रेट- 15
कुल माइक्रोआब्जर्वर- 25
कुल वीडियोग्राफार- 25
रिजर्व पोलिग पार्टियां- 04
----------------------------
इनसेट..
मतदाताओं को वोट डालने का अवकाश घोषित
फतेहपुर: इलाहाबाद झांसी खंड स्नातक चुनाव के वोट एक दिसंबर को पड़ने हैं। इस चुनाव में मतदाता सूची में स्थान रखने वाले सभी मतदाताओं को वोट डालने के लिए अवकाश अनुमन्य किया गया है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अवनीश सक्सेना ने इस आशय का निर्देश पत्र जारी कर जनपदों को भेजा है। जिसमें कहा गया है कि एक दिसंबर को विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किया गया है, मतदाता सूची में स्थान रखने वाले स्नातक शिक्षक व कर्मचारी मताधिकार के उपयोग के लिए जा सकेंगे।
इनसेट...
बंद रहेगा नशे का बाजार
फतेहपुर: चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान को लेकर नशे का बाजार भी बंद कर दिया गया है। मतदान दिवस से 48 घंटे पूर्व अर्थात 29 नवंबर से नशे का बाजार बंद है। यह बंदी मंगलवार को मतदान समाप्ति के तक रहेगी। इस बंदी का कोई शुल्क लाइसेंसी को नहीं दिया जाएगा।