कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के दिए टिप्स

जागरण टीम, फतेहपुर: किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत ऐरायां व हथगाम ब्लाक प्रांगण में किसान मेला, गोष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:59 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:59 PM (IST)
कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के दिए टिप्स
कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के दिए टिप्स

जागरण टीम, फतेहपुर: किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत ऐरायां व हथगाम ब्लाक प्रांगण में किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। ऐरायां ब्लाक में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह रहे। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने के टिप्स दिए।

ऐरायां ब्लाक प्रांगण में जिला भूमि संरक्षण अधिकारी बबलू कुमार ने मृदा परीक्षण के फायदे गिनाते हुए किसानों को समय-समय मिट्टी की जांच कराने की बात कही। डा. शिवचरन विश्वकर्मा द्वारा जैविक खेती के माध्यम से अधिक मुनाफा कमाने के लिए किसानों को प्रेरित किया गया। बीटीएम अंबरीश सिंह भदौरिया ने किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के बारे में जानकारी दी। कृषि बीज भंडार गोदाम प्रभारी व कार्यक्रम के आयोजक जीतेंद्र सिंह ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। मत्स्य निरीक्षक पीके शुक्ल ने किसानों को निजी तालाब में मछली पालने, मत्स्य रोग, किसान क्रेडिट कार्ड आदि के बारे में जानकारी दी। हथगाम ब्लाक परिसर में आयोजित किसान मेला व प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए नामित सभासद महेश साहू ने किसानों से आधुनिक तरीकों से खेती करने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खाद्य एंव रसद मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह को पहुंचना था। किन्हीं कारणों से वह नहीं पहुंच सके। कार्यक्रम के आयोजक सुनील कुमार, राजेश यादव, पुष्पेंद्र सिंह, शैलेन्द्र, बाबूलाल, ओमप्रकाश मौर्य आदि लोग रहे।

तेलियानी ब्लाक परिसर में हुई कृषक गोष्ठी व मेले का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सत्यप्रकाश ने किया। उप कृषि निदेशक बृजेश सिंह, कृषि रक्षा अधिकारी सतेंद्र, कृषि वैज्ञानिक डॉ. शिवमंगल सिंह, केएस गंगवार, कैलाश पाल आदि ने कृषि व बागवानी संबंधित जानकारी दी। ब्लाक प्रमुख अनीता साहू व बीडीओ प्रतिमा वर्मा ने मेले में पहुंचे अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी