निर्धारित समय बीता, मनावां गांव में कोरोना टीकाकरण नहीं

संवाद सूत्र असोथर कोरोना वैक्सीनेशन के काम में स्वास्थ्य कर्मियों ने क्षेत्र के गांव मनावां में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 06:35 PM (IST)
निर्धारित समय बीता, मनावां गांव में कोरोना टीकाकरण नहीं
निर्धारित समय बीता, मनावां गांव में कोरोना टीकाकरण नहीं

संवाद सूत्र, असोथर : कोरोना वैक्सीनेशन के काम में स्वास्थ्य कर्मियों ने क्षेत्र के गांव मनावां में तीन अप्रैल को टीका लगाया था। 42 दिन के निर्धारित समय के बाद वैक्सीनेशन कराने वाले लोग टीम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। समय टलता जा रहा है, टीकाकरण के लिए टीम गांव नहीं पहुंच पा रही है। इससे ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा डोर टू डोर वैक्सीनेशन का काम कराया जा रहा है। यह वैक्सीनेशन का काम लापरवाही की भेंट चढ़ रहा या फिर बढ़ते काम के दबाव के चलते कर्मचारी समय से दोबारा टीका लगाने नहीं पहुंच रहे हैं। यह बात तो जिम्मेदार ही बता सकते हैं। मनावां गांव में कोरोना वैक्सीन का दूसरा टीकाकरण न होने से चितित कमलेश गुप्ता, अंशू पाल, राजेंद्र गौतम, रीतेश प्रजापति ने बताया कि गांव में आकर टीम ने टीकाकरण किया था। 80 लोगों ने उत्साह के साथ टीका लगवाया था। यह बताया गया था कि 42 दिन बाद फिर से टीम आएगी और सभी लोग टीका जरूर लगवाएं। सभी लोग इंतजार कर रहे हैं, टीका लगवाने वाले नहीं पहुंच रहे हैं। वहीं असोथर कस्बे में टीकाकरण सुस्त गति से चल रहा है। स्वास्थ्य कर्मी बताते हैं कि लोगों में टीका लगवाने को लेकर भय व्याप्त है। वहीं कंधिया में टीकाकरण हुआ। न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सतीश कुमार ने कहाकि मामला संज्ञान में आया है। टीम भेजकर टीकाकरण करवाया जाएगा। 42 दिन बाद टीकाकरण लग जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी