इज्जतघर घोटाले की जांच के लिए पहुंची तीन सदस्यीय टीम

संवाद सूत्र बहुआ रामपुर-बरवट में इज्जतघर बनवाने के नाम पर किए गए घोटाले की जांच डीएम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 08:24 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 08:24 PM (IST)
इज्जतघर घोटाले की जांच के लिए पहुंची तीन सदस्यीय टीम
इज्जतघर घोटाले की जांच के लिए पहुंची तीन सदस्यीय टीम

संवाद सूत्र, बहुआ : रामपुर-बरवट में इज्जतघर बनवाने के नाम पर किए गए घोटाले की जांच डीएम की ओर से गठित तीन सदस्यीय टीम द्वारा की गई। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे टीम में शामिल जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी जागेश्वर सिंह यादव, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह और डीआरडीए के सहायक अभियंता राजेश अग्रवाल शामिल रहे। जिन्होंने बरवट गांव की जांच की। शिकायतकर्ता संतोष सिंह और तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी रमेश गिहार को बुलाया गया। बरवट गांव तक जांच सीमित रखने पर शिकायतकर्ता ने अन्य मजरों की भी जांच करने को कहा गया तो आरोप है कि जिला सांख्यिकी अधिकारी द्वारा डपट दिया गया। इसकी टीम के जाने के बाद चर्चा होती रही है।

बरवट गांव में जांच को पहुंची टीम को 213 इज्जतघरों में महज 72 ही मिले। टीम ने पंचायत सचिव से कैशबुक, चेक आदि को तलब करना चाहा तो वह नहीं दिखा पाए। इस पर कोई अभिलेख न दिखाने की बात टीम ने दर्ज की। शिकायतकर्ता ने कहाकि बरवट के साथ थवई और रामपुर में भी घोटाले की शिकायत की है। जिस पर टीम ने कहाकि बरवट की जांच करने को कहा गया है। टीम ने ग्रामीणों से मिलकर पूछताछ की और रिपोर्ट बनाई। जांच दल से जब पूछा गया तो बोले कि रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को सौंपी जाएगी। इसके विषय में वह कुछ नहीं बता सकते हैं। कुल मिलाकर तीन सदस्यीय टीम को जांच में घोटाले के साक्ष्य मिले हैं। थवई और रामपुर में जांच हुई तो घोटाले की जद और भी बढ़ सकती है। इसके लिए कई लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।

chat bot
आपका साथी