मार्केटिंग के तीन कांटे बंद, घटी खरीद क्षमता

संवाद सहयोगी बिदकी समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत धान खरीद के लिए मंडी में संचालित विपणन विभाग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 07:12 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 07:12 PM (IST)
मार्केटिंग के तीन कांटे बंद, घटी खरीद क्षमता
मार्केटिंग के तीन कांटे बंद, घटी खरीद क्षमता

संवाद सहयोगी, बिदकी : समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत धान खरीद के लिए मंडी में संचालित विपणन विभाग के दो केंद्र में लगे चार कांटों में तीन कांटे बंद कर दिए हैं। 28 फरवरी तक खरीद करने की अनिवार्यता को लेकर विभाग केवल खानापूरी कर रहा है। अब एक किसान का अधिकतम साठ क्विंटल धान ही खरीदा जा रहा है। एक किसान से अधिकतम साठ क्विंटल धान खरीदा जाएगा।

मंडी समिति में धान खरीद के लिए मार्केटिग के दो केंद्रों में चार कांटे लगे थे, लक्ष्य पूरा होने के बाद एक-एक करके तीन कांटा बंद कर दिए गए। दोनों क्रय केंद्रों में अब तक 1.2 क्विंटल की खरीद हो चुकी है जो लक्ष्य से मात्र 13 हजार क्विंटल कम है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि अब एक कांटे से प्रतिदिन लक्ष्य के मुताबिक 350 क्विंटल की धान खरीद होगी। मार्केटिग क्रय केंद्र में अब भी किसानों का धान तौल के लिए डंप है। किसान राम किशोर, कन्हई लाल, राम प्रकाश, सरोज कुमार ने कहा, उनका धान तौल के लिए पड़ा है। कांटे बंद किए जा रहे हैं।

एसडीएम प्रियंका ने कहा कि धान की तौल अंतिम तिथि तक करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी