23 समितियों में पहुंची तीन सौ एमटी खाद, बाकी गोदाम में डंप

जागरण संवादाता फतेहपुर यूरिया खाद की 3210 एमटी (मीट्रिक टन) की रैक शनिवार को सु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:33 PM (IST)
23 समितियों में पहुंची तीन सौ एमटी खाद, बाकी गोदाम में डंप
23 समितियों में पहुंची तीन सौ एमटी खाद, बाकी गोदाम में डंप

जागरण संवादाता, फतेहपुर : यूरिया खाद की 3,210 एमटी (मीट्रिक टन) की रैक शनिवार को सुबह छह बजे स्टेशन मुख्यालय पूर्वी केबिन में पहुंची। यहां से 23 समितियों में 300 एमटी खाद भेज दी गई है। वहीं, शेष 2,810 एमटी खाद पीसीएफ गोदाम में भंडारित करा दी गई है।

यूरिया की रैक आते ही खाद ढलाई में अधिकारी सक्रिय हो गए थे। जो खाद को बिदकी, बहुआ, मलवां, असोथर, ललौली, दतौती, बुधवन, खागा, धाता, विजईपुर समेत 23 समितियों में खाद की बढ़ी मांग पर भेज दी। सहायक निबंधक आएन सिंह का कहना था कि डंप यूरिया उन समितियों को पहले भेजी जाएगी। इन समितियों को खाद की अत्यंत जरुरत है।

chat bot
आपका साथी