तीन ने किया रक्तदान, डीटीओ का बढ़ गया बीपी

जागरण संवाददाता फतेहपुर विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:28 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:28 PM (IST)
तीन ने किया रक्तदान, डीटीओ का बढ़ गया बीपी
तीन ने किया रक्तदान, डीटीओ का बढ़ गया बीपी

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। यहां पर मात्र तीन सिपाहियों ने रक्तदान कर ब्लड बैंक का भंडारण बढ़ाया। उधर, डीटीओ (जिला क्षय रोग अधिकारी) भी रक्तदान को जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन बेड पर लेटते ही उनका बीपी बढ़ गया, जिससे उनका ब्लड नहीं लिया गया। अब ब्लड बैंक में रक्तकोष 16 से बढ़कर 19 यूनिट हो गया है।

पुलिस लाइन में शुरू हुए रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रतिसार निरीक्षक अशोक पांडेय ने किया। यहां 50 पुलिस कर्मियों को रक्तदान करना था, लेकिन एक दिन पहले यहां अधिकांश सिपाहियों ने वैक्सीन की डोज लगवाई थी। इसके कारण इन्होंने रक्तदान नहीं किया। कुल तीन सिपाहियों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रक्तदान किया। उधर, कोरोना प्रोटोकाल के कारण स्वास्थ्य विभाग में बैठक या गोष्ठी कार्यालय स्तर पर नहीं हुई, लेकिन मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. आरपी सिंह और सीएमओ डा. गोपाल माहेश्वरी ने वर्चुअल ढंग से गोष्ठी को संबोधित कर लोगों को रक्तदान का महत्व समझाया। बताया कि रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं आती है और न ही किसी प्रकार की दिक्कत होती है। सीएमओ ने बताया कि जून माह को रक्तदाता माह के रूप में मनाया जा रहा है। विभागवार अन्य कैंप भी लगवाए जाएंगे जिससे की रक्तकोष बढ़ सके। इस मौके पर प्रोफेसर डा. वरद वर्धन विशेन, प्रो डा. मेधा मिश्रा भी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी