डेंगू के तीन मरीज मिले, संदेह पर 11 के नमूने भरे

जागरण संवाददाता फतेहपुर बुखार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मलेरिया विभाग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 08:42 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 08:42 PM (IST)
डेंगू के तीन मरीज मिले, संदेह पर 11 के नमूने भरे
डेंगू के तीन मरीज मिले, संदेह पर 11 के नमूने भरे

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : बुखार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मलेरिया विभाग डेंगू रोकथाम को लेकर तमाम दावे कर रहा है, लेकिन लगातार मिल रहे नये रोगी कामकाज पर सवाल उठा रहे हैं। मंगलवार को जिले में फिर तीन डेंगू मरीज मिले, जबकि संदेह पर 11 लोगों के नमूने भरे गए। अलग-अलग आठ गांवों में कैंप लगाकर टीमों ने 48 बुखार रोगी चिन्हित किए और इन्हें दवाएं बांट कर बचाव के तरीके भी बताए।

मंगलवार को शिवराजपुर गांव में रजनू दुबे के 35 वर्षीय पुत्र भुल्लन, रामपुर भदेवर गांव में विजय बहादुर के 13 वर्षीय पुत्र निखिल और टिकरा गांव में रियाज अहमद की पत्नी शहनाज की रिपोर्ट डेंगू पाजिटिव आई है। इन सभी पर जीएसवीएम मेडिकल कालेज ने डेंगू की पुष्टि की है। उधर टिेकरा गांव में तीन और रामपुर गांव में तीन डेंगू संदिग्धों सहित सालेपुर में पांच डेंगू संदिग्ध पाए गए हैं। इनकी नमूनें जांच के खातिर लिए गए हैं। उधर सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह के निर्देश पर सालेपुर, उलरमऊ, सैकूवापर, सदियापुर, रसूलपुर, टिकरा, रामपुर व शिवराजपुर में मेडिकल कैंप टीमों ने लगाए। यहां कुल 48 बुखार रोगी पाए गए हैं, जिन्हें दवाएं बांटी गई हैं।

chat bot
आपका साथी