हादसे में ईंट-भट्ठा मुनीम समेत तीन की मौत, दो जख्मी

जागरण टीम फतेहपुर अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में ईंट भट्ठा मुनीम समेत तीन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 05:29 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 05:29 PM (IST)
हादसे में ईंट-भट्ठा मुनीम समेत तीन की मौत, दो जख्मी
हादसे में ईंट-भट्ठा मुनीम समेत तीन की मौत, दो जख्मी

जागरण टीम, फतेहपुर : अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में ईंट भट्ठा मुनीम समेत तीन लोगों की मौत हो गई और दो जख्मी जख्मी हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। ट्रैक्टर की टक्कर से मुनीम की मौत, दोस्त जख्मी

थरियांव थाने के रसूलपुर भभैचा निवासी आशीष दुबे गांव के बड़कू रैदास के साथ शुक्रवार रात पेट्रोल लेने गए थे। पेट्रोल लेकर वह देर रात बाइक से लौट रहे थे, तभी गांव के समीप ही चौराहे पर सीमेंट लदे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। पिता ने बताया कि दिवंगत बड़ा बेटा आशीष जरौली, असोथर स्थित महेश मिश्रा के ईंट भट्ठा में मुनीम थे।

तेज रफ्तार विक्रम की टक्कर से महिला की गई जान

गाजीपुर थाने के करसवां निवासी लक्ष्मनिया पत्नी दारोगा लोधी देर शाम जंगल की ओर जा रही थी। तभी सामने से आ रहे विक्रम ने टक्कर मार दी। इससे महिला घायल हो गई। जिला अस्पताल में इलाज के बाद उसे कानपुर (हैलट) रेफर कर दिया गया, लेकिन महिला की रास्ते में मौत हो गई। एसओ ने बताया कि विक्रम को पकड़ लिया गया है।

वाहन की टक्कर से सटरिग कारीगर की मौत

हुसेनगंज थाने के सैबसी गांव निवासी पुत्तीलाल लोधी शुक्रवार रात विष्णु लोधी के साथ बाइक से सातमील चौराहे तक गए थे। यहां अज्ञात गाड़ी की टक्कर से पुत्तीलाल घायल हो गए। पुलिस घायल को जिला अस्पताल लेकर आई। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई मनोज ने बताया कि दिवंगत भाई पुत्तीलाल सटरिग का काम करते थे। एसओ ने बताया अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी