तीन करोड़ खर्च, फिर भी बल्लियों के सहारे दौड़ रहा करंट

जागरण संवाददाता फतेहपुर इंटीग्रेटेड पावर डेवलवमेंट स्कीम (आइपीडीएस) के तहत नगर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 05:29 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 05:29 PM (IST)
तीन करोड़ खर्च, फिर भी बल्लियों के सहारे दौड़ रहा करंट
तीन करोड़ खर्च, फिर भी बल्लियों के सहारे दौड़ रहा करंट

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : इंटीग्रेटेड पावर डेवलवमेंट स्कीम (आइपीडीएस) के तहत नगर पालिका और नगर पंचायत की बिजली लाइनों को दुरुस्त करना योजना में शामिल था। इसके लिए अब तक तीन करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन हाल यह है कि अभी भी कई गांवों में बल्लियों के सहारे करंट पहुंच रहा है। ऐसे में जिस अवधि में कार्य समाप्त होना था वह भी अधर में लटका हुआ है। कार्य की गति को देखते हुए ठेकेदारों को नोटिस दी गई है, लेकिन अभी तक इसका असर दिखना नहीं शुरू हुई है। इस पर एसई ने काम कराने में मनमानी करने पर संस्था के बिलों का भुगतान रोक दिया है।

संस्था को नगर पंचायत जहानाबाद, बहुआ, हथगाम, किशुनपुर व नगर पालिका बिदकी और नगर पालिका परिषद फतेहपुर में विद्युतीकरण का काम कराना है। नई आबादी के मुहल्ले में लोग बल्लियों के सहारे बिजली की लाइनें खींचे है। यही स्थिति नगर पालिका परिषद के कई मोहल्लों की है। शहर के नई पुरवा, अंदौली, खंभापुर, अशोक नगर, शांतिनगर,गड़रियन पुरवा, गढ़ीवा, अस्ती, पक्का तालाब, जयराम नगर, तांबेश्वरपुरम, कमलानगर, भार्गवनगर, खलील नगर समेत कस्बों के पचास से अधिक मोहल्लों में विद्युतीकरण नहीं है। यहां के लोग बल्लियों के सहरे बिजली ले गए हैं। लोगों ने आरोप है कि कंपनी डी-कंट्रोल एसई व एक्सईएन के निर्देशों की अनदेखी कर मनमाने तौर पर काम कराए हैं। जनपद में कराए गए विद्युतीकरण की जांच कराई जा रही है। इससे कार्यों की हकीकत स्पष्ट हो सके। वैसे इस योजना से जिलों की नई आबादी में विद्युतीकरण काम कराया गया है और जो बाकी है उसे तेजी से कराया जा रहा है।

- विनोद कुमार गंगवार, एसई

chat bot
आपका साथी