नहरों का काम विलंब से कराने पर साढ़े तीन करोड़ जुर्माना

जागरण संवादाता फतेहपुर विश्व बैंक की मदद से संचालित शासन की विशेष योजना के तहत नहरो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 06:52 PM (IST)
नहरों का काम विलंब से कराने पर साढ़े तीन करोड़ जुर्माना
नहरों का काम विलंब से कराने पर साढ़े तीन करोड़ जुर्माना

जागरण संवादाता, फतेहपुर : विश्व बैंक की मदद से संचालित शासन की विशेष योजना के तहत नहरों में काम कराए गए हैं। नरौरा बांध से निकली बड़ी नहर पश्चिमी व पूर्वी शाखा जिले की सरहद छिवली नदी से धाता तक 185 किमी तक नहरों के चौड़ीकरण, गहराई, नए पुलों के निर्माण, पुराने के मरम्मतीकरण और सिल्ट-सफाई के काम हुए हैं। इससे रजबहा व माइनरों में पानी टेल तक पहुंच सके। इस काम को दो वर्ष में पूरा होना था लेकिन काम का ठेका लिए हैदराबाद और गाजियाबाद की कार्यदायी संस्था काम समय से नहीं करवा पाई। इस पर एसई एके चौबे ने रामगंगा और निचली गंगा कैनाल पर दोनों कार्यदायी संस्थाओं पर साढे तीन करोड़ रुपये जुर्माना कर दिया है।

chat bot
आपका साथी