सुजानपुर माडल विद्यालय से हजारों रुपये का अनाज चोरी

संवाद सूत्र बहुआ (फतेहपुर) बांदा-टांडा हाईवे में सुजानपुर गांव स्थित शासकीय माडल विद्यालय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 08:39 PM (IST)
सुजानपुर माडल विद्यालय से हजारों रुपये का अनाज चोरी
सुजानपुर माडल विद्यालय से हजारों रुपये का अनाज चोरी

संवाद सूत्र, बहुआ (फतेहपुर) : बांदा-टांडा हाईवे में सुजानपुर गांव स्थित शासकीय माडल विद्यालय का ताला तोड़कर बीती रात शातिर एमडीएम का हजारों रुपये का सामना उठा ले गए। प्रधानाचार्य ने थाने में तहरीर दी है।

बता दें कि एक अप्रैल 2018 को ललौली थाने के सुजानपुर गांव में स्थापित माडल विद्यालय में अब आठवीं बार चोरी हुई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने बताया कि जब सुबह वह स्कूल पहुंचे तो कार्यालय का ताला टूटा हुआ था। भीतर जाकर देखा तो 8 बोरी गेहूं, 13 बोरी चावल, रसोई गैस सिलिडर, स्टार्टर आदि चोरी हो गया था। एसओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जागेश्वरधाम में कबाड़ कारोबारी की दुकान से नकदी उड़ाई

असोथर थाने के कंधिया निवासी रमेश मौर्य बेसड़ी मोड़ पर कबाड़ की दुकान खोले हैं। बीती रात वह अपने बेटे रोशन के साथ दुकान के बाहर चारपाई डालकर सो रहे थे। कबाड़ कारोबारी की मानें तो रात 1 बजे दो चोर आए और उन्हें नींद से उठाकर दुकान खुलवाई फिर 18 हजार रुपये नकद व मोपेड के कागजात उठा ले गए। तहरीर थाने में दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी