पीएम आवास में पैसा मांगने वाले जाएंगे जेल

संवाद सूत्र हथगाम/खागा हथगाम व ऐरायां ब्लाक प्रांगण में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में खाद्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 06:40 PM (IST)
पीएम आवास में पैसा मांगने वाले जाएंगे जेल
पीएम आवास में पैसा मांगने वाले जाएंगे जेल

संवाद सूत्र, हथगाम/खागा: हथगाम व ऐरायां ब्लाक प्रांगण में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री ने 3745 लाभार्थियों को आवास का प्रमाण पत्र दिया। राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

हथगाम ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं से लोगों को जूझना पड़ा। महिला लाभार्थियों को बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई थी। यहां पर राज्यमंत्री ने 1981 लाभार्थियों को आवास का प्रमाण पत्र दिया। कहा कि सरकारी सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी को सुविधा शुल्क देने की जरूरत नहीं है। यदि कोई व्यक्ति पैसे मांगे तो तत्काल इसकी सूचना उनके मोबाइल नंबर पर दें। गरीबों से उगाही करने वाले जेल भेजे जाएंगे। राज्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए 26 सड़कों का शिलान्यास किया। एसडीएम प्रह्लाद सिंह, बीडीओ ऐश्वर्य यादव, एडीओ पंचायत संजय श्रीवास्तव, संतोष गुप्त, राजन जायसवाल, दिनेश तिवारी, देवशरण द्विवेदी आदि रहे। ऐरायां ब्लाक प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री ने 1764 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास का प्रमाण पत्र देते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सुल्तानपुर घोष गांव निवासिनी एक महिला ने आवास दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये सुविधा शुल्क मांगने की शिकायत दी। महिला की शिकायत पर राज्यमंत्री ने बीडीओ मुकेश कुमार को चौबीस घंटे के अंदर पैसे वापस कराने का अल्टीमेटम दिया। यहां पर भी राज्यमंत्री ने कई योजनाओं का शिलान्यास किया। मकरंद मिश्र, एडीओ पंचायत संजय श्रीवास्तव के अलावा ब्लाक कर्मचारी व सैकड़ों लाभार्थी रहे।

chat bot
आपका साथी