दिन में रही परेशानी, शाम दिखी कुछ मेहरबानी

सीन-1 करेरा से वैन में अस्पताल पहुंची प्रसूता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:22 PM (IST)
दिन में रही परेशानी, शाम दिखी कुछ मेहरबानी
दिन में रही परेशानी, शाम दिखी कुछ मेहरबानी

सीन-1

करेरा से वैन में अस्पताल पहुंची प्रसूता

प्रशासन ने भले ही शाम को मिलीजुली व्यवस्था में एंबुलेंस सेवा बहाल कर दी है। लेकिन दिन में लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। करेरा गांव की सपना को प्रसव पीड़ा हुई तो सास बुधिया देवी इन्हें एक वैन से लेकर जिला महिला अस्पताल पहुंचीं। तब जाकर महिला को प्रसव दर्द से से राहत मिली। सीन-2

ई-रिक्शा से पहुंची लक्ष्मी

लोधी गंज की लक्ष्मी को भी एंबुलेंस हड़ताल में परेशानी का सामना उठाना पड़ा। गुरुवार को प्रसव का दर्द शुरू हुआ तो एंबुलेंस सेवा की मांग के लिए फोन मिलाया। लेकिन जब सेवा नहीं मिला तो इनके घर के राम नरेश इन्हें ई-रिक्शा में लेकर किसी तरह से जिला महिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल सेवा का लाभ दिलाया। जागरण संवाददाता, फतेहपुर : मांगों को लेकर एंबुलेंस चालक हड़ताल पर हैं, तीसरे दिन भी उनकी हड़ताल नहीं टूटी। हड़ताल लंबी होते देख प्रशासन ने एंबुलेंस संचालन की वैकल्पिक व्यवस्था सोच ली है। पूरे दिन भले ही एंबुलेंस न मिलने से मरीज, घायल और प्रसूताओं को परेशानी हुई, लेकिन शाम को एंबुलेंस के ठिठके पहिए चले तो लोग बोल पड़े चलो कुछ तो मेहरबानी दिखी। खास बात यह है विकल्प के तौर पर एंबुलेंस चलाने को स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग चालकों को जिम्मेदारी दी है।

डीएम अपूर्वा दुबे ने व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सदर एसडीएम प्रमोद झा, बिदकी एसडीएम विजय शंकर तिवारी व खागा एसडीएम आशीष सिंह के साथ एडिशनल सीएमओ एसपी जौहरी, डिप्टी सीएमओ संजय कुमार को लगाया था। दिन भर में अफसरों ने चार चरणों में चालकों से वार्ता की। इसके बाद 44 संविदा कर्मचारी काम पर लौट आए, लेकिन अब भी 220 कर्मचारी हड़ताल के पक्ष में रहकर काम से दूरी बनाए हैं। यह बात अलग है कि हड़तालियों के काम न करने के बाद भी प्रशासन शाम को एंबुलेंस चलवाने में सफल हो गया। जिला अस्पताल में लगाई गई चार एंबुलेंस

हड़ताल भले ही अब तक जारी है, लेकिन प्रशासन ने कुछ हड़ताली कर्मचारियों को तोड़ लिया है। गुरुवार को सीएमओ डा. राजेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय से चार एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एंबुलेंस जिला अस्पताल के प्वाइंट पर खड़ी की गई। इन्होंने शाम पांच बजे से केस उठाने का काम भी शुरू कर दिया। यहां शुरू हुई एंबुलेंस सेवा

दोपहर में चाबी व सीयूजी नंबर लेने के बाद प्रशासन ने असोथर में तीन, बहुआ में पांच, भिटौरा में एक, हसवा में तीन, हुसेनगंज तीन, तेलियानी में तीन, खागा में पांच, हथगाम में छह, विजयीपुर में तीन, धाता में दो, अमौली में तीन, देवमई में दो, जहानाबाद में तीन, खजुहा में एक, गोपालगंज में चार, गाजीपुर, बिदकी, थरियांव, खखरेडू, औंग, पुलिस लाइन, मलवां प्वाइंट में एक-एक एंबुलेंस पहुंचा दी।

जिले में एंबुलेंस सेवा पर नजर

सेवा का नाम-----कुल ----चालू हुई----अब भी बंद

108 एंबुलेंस---33-----28-----------05

102----------35-------27-----------08

एएलएस------03-------शून्य---------03

chat bot
आपका साथी