पुरानी पेंशन को लेकर सड़कों में भरी हुंकार

जासं फतेहपुर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा (आल टीचर एंड इम्पलाई वेलफेय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 09:00 PM (IST)
पुरानी पेंशन को लेकर सड़कों में भरी हुंकार
पुरानी पेंशन को लेकर सड़कों में भरी हुंकार

जासं, फतेहपुर : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा (आल टीचर एंड इम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन) के बैनर तले शुक्रवार को कर्मचारियों ने रैली निकाली। विभिन्न विभागों से नारेबाजी करते हुए कर्मचारी नहर कालोनी मैदान पहुंचे। यहां से हुजूम की शक्ल में एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो रैली निकाली गयी। बाद में डीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजकर

पुरानी पेंशन बहाली की मांग दोहराई। संगठन के प्रांतीय आह्वान पर जिलाध्यक्ष निधान सिंह यादव और महामंत्री देवा शुक्ला की अगुवाई में शिक्षकों और कर्मचारियों ने नहर कालोनी से कचहरी तक रूट मार्च किया। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। इस मौके पर महेंद्र मौर्य, मुकेश मौर्य, अरुण कुमार, रमाशंकर गुप्ता, अरविद विश्वकर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी