रंगमंच की प्रतिभा को मिलेगा मुकाम, शासन ने मांगी सूची

जागरण संवाददाता फतेहपुर रामलीला का मंच हो या फिर नवरात्र का जागरण ऐसी अनेक प्रतिभाए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 08:20 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 08:20 PM (IST)
रंगमंच की प्रतिभा को मिलेगा मुकाम, शासन ने मांगी सूची
रंगमंच की प्रतिभा को मिलेगा मुकाम, शासन ने मांगी सूची

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : रामलीला का मंच हो या फिर नवरात्र का जागरण ऐसी अनेक प्रतिभाएं आपको दिख जाएंगी जिनके अभिनय को देखकर या गीतों को सुनकर आप की आंखे खुली की खुली रह जाती हैं। सिर्फ सौ-पचास रुपये का इनाम देकर ही हम आप ऐसी प्रतिभाओं का उत्साह वर्धन कर पाते हैं। अब कलाकारों व गीतकारों या सांस्कृतिक किसी भी विधा में पारंगत प्रतिभाओं का सरकार लेखा जोखा रखेगी और इनके लिए योजनाएं बनाकर लाभ से जोड़ेगी।

प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कीर्तन-भजन मंडलियां, पौराणिक व सांस्कृतिक विधाओं से जुड़े लोगों तथा रामलीला व कृष्णलीला का मंचीय कार्यक्रम करने वाले कलाकारों का विवरण मांगा है। जिले स्तर पर ऐसी सूचनाओं को एकत्रित करने और उनके आवेदन लेने के लिए जिला सूचना विभाग को जिम्मेदार बनाया गया है। दरअसल अभी तक यह कलाकार या मंडलियां सिर्फ अपने साधनों से ही जीविकोपार्जन करतीं है, इन्हें सरकार की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिलता है। अब सरकार गांव-गांव ऐसी विद्यमान प्रतिभाओं का अभिलेखीय करण करके इनके लिए बेहतर योजना बनाने की कोशिश में जुटी है। जिला सूचना अधिकारी आरएस वर्मा ने बताया कि जिले का कोई भी ऐसा व्यक्ति जो उपरोक्त प्रतिभा रखता हो वह उनके कार्यालय में दो दिन के अंदर आवेदन दे सकता है। इसके लिए विकास भवन में कमरा नंबर 55 व 56 रिजर्व किया गया है। आवेदन स्वीकार कर इन्हें सूचीबद्ध करके शासन को भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी