पर्यटन विभाग ने शुरू कराया मंदिर का सौंदर्यीकरण

संवाद सहयोगी खागा किशुनपुर कस्बे में श्री फाल्गुन गिरी मंदिर का सौंदर्यीकरण पर्यटन विभाग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 08:51 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 08:51 PM (IST)
पर्यटन विभाग ने शुरू कराया मंदिर का सौंदर्यीकरण
पर्यटन विभाग ने शुरू कराया मंदिर का सौंदर्यीकरण

संवाद सहयोगी, खागा : किशुनपुर कस्बे में श्री फाल्गुन गिरी मंदिर का सौंदर्यीकरण पर्यटन विभाग की ओर से शुरू किया गया। वार्ड सभासद व गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में सोमवार को भूमि पूजन हुआ। संस्था के कर्मचारी मौजूद रहे, जिनका कहना था पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर निर्माण पूरा किया जाएगा।

क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान द्वारा कस्बावासियों की मांग पर मंदिर सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव बनाकर शासन में भेजा गया था। एक साल पहले शासन ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पर्यटन विभाग को मंदिर का सौंदर्यीकरण कराना था। मेरठ की एक संस्था को इसकी जिम्मेदारी दी गई। बताते चलें कि श्री फाल्गुन गिरी मंदिर व महात्म के चलते प्रतिदिन यहां श्रद्धालु आते हैं। वार्षिक आयोजन में हजारों की भीड़ उमड़ती है। शासन द्वारा 48.99 लाख रुपये की धनराशि मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए स्वीकृत हुई है। इसमें शुरूआत में संस्था को 38 लाख रुपये की धनराशि मिलनी हैं। मेरठ की संस्था द्वारा सिंह द्वार, मंदिर की चहारदीवारी तथा रामलीला मैदान में अधूरी इमारत के ऊपर छत और फर्श बनवाई जाएगी। संस्था के मेठ सिकंदर, समाजसेवी अरविद मिश्र, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामराज सिंह, आकाश शुक्ल, तेजबहादुर सिंह तथा वार्ड सभासद धनंजय सिंह आदि गणमान्य लोग भूमि पूजन के समय रहे।

chat bot
आपका साथी