नहीं बुझी धरती की प्यास, झमाझम की आस

जागरण संवाददाता फतेहपुर आखिर जनपद में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। अन्नदाताओं की मु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 07:02 PM (IST)
नहीं बुझी धरती की प्यास, झमाझम की आस
नहीं बुझी धरती की प्यास, झमाझम की आस

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : आखिर जनपद में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। अन्नदाताओं की मुराद पूरी हुई, लेकिन यह क्या अब भी धरती की प्यास नहीं मिटी और झमाझम अनवरत बारिश की तमन्ना पूरी नहीं हो सकी। हालांकि सुबह से ही काले घने बादलों का समूह आसमान पर छाया रहा, कभी-कभी तो काली घटा गिर आती और जोरदार बारिश की आहट समझ में आने लगती लेकिन खागा तहसील क्षेत्र में तो जोरदार बारिश का नजारा दिखाई पड़ा लेकिन सदर व बिदकी तहसील क्षेत्र में रुक-रुककर हल्की बारिश व बूंदाबांदी का सिलसिला सुबह से ही चलता रहा।

बुधवार को जनपद के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश का नजारा देखने को मिला। विशेषकर आसमान की ओर टकटकी लगाए अन्नदाताओं की मुराद पूरी हुई तो वे बल्लियों उछल पड़े और भगवान इंद्र से झमाझम बारिश की कामना करने लगे। खागा तहसील क्षेत्र के कई इलाकों में दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई लेकिन बिदकी व सदर तहसील क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया। लगभग डेढ़ माह से उमसभरी गर्मी से बिलबिला रहे जनमानस को फौरी राहत मिली। बच्चों ने भी बारिश का मजा लिया। बुजुर्ग भी घरों के बाहर निकले। धान रोपाई ने पकड़ी रफ्तार

बारिश न होने से जिन खेतों पर धान रोपाई हो चुकी थी, उन खेतों में हरियाली को उड़ान मिल गई। खेतों में हरियाली का सौंदर्य देखते ही बन रहा है। वहीं धान रोपाई ने भी रफ्तार पकड़ ली है। नलकूप, नहर से आच्छादित क्षेत्रों के अलावा सामान्य मैदानी इलाकों में भी धान रोपाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है। रोपाई के लिए महिला मजदूरों की मांग बढ़ गई। कई गांवों में अन्य गांवों से महिला, पुरुष मजदूरों को ट्रैक्टरों में भरकर किसान लाए और रोपाई कार्य करवाया। बारिश से सड़कें हुईं लबालब

सदर, बिदकी व खागा तहसील क्षेत्र के कई गांव व कस्बों में बारिश का पानी सड़कों पर उफना आया। नालियां चोक होने से बारिश का पानी सड़कों पर भर गया, जिससे लोगों को आवाजाही करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर के रानी कालोनी इलाके में निर्माणाधीन पुलिया के समीप अ‌र्द्धनिर्मित नाले की वजह से पूरी सड़क पर पानी भर गया। इस मार्ग से आवाजाही करने वाले लोगों को अन्य मार्गों से घूमकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ा। युवा बाइक से भरते रहे फर्राटा

भीषण गर्मी व उमस से राहत तो मिली ही, साथ ही जैसे ही रिमझिम फुहारों का दौर शुरू हुआ तो खुशनुमा मौसम का आनंद लेने के लिए युवा बाइक लेकर सड़कों पर आ गए और बारिश के बीच भीगते हुए सड़कों पर फर्राटा भरते रहे। ..और चलने लगीं कागज की नावें

बारिश का मौसम हो और छोटे बच्चे आनंद न लें, ऐसा हो ही नहीं सकता। शहर की रानी कालोनी, जयराम नगर समेत अन्य इलाकों में जैसे ही बारिश शुरू हुई और सड़कों पर जलभराव हुआ तो बच्चे कागज की नाव लेकर बाहर निकले और अपनी-अपनी नाव को पानी पर तैराने लगे।

chat bot
आपका साथी