कांशीराम कालोनी में जांच को पहुंची टीम को भगाया

संवाद सहयोगी बिदकी (फर्रुखाबाद) कांशीराम कालोनी में अपात्रों की जांच को पहुंची टीम से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 08:06 PM (IST)
कांशीराम कालोनी में जांच को पहुंची टीम को भगाया
कांशीराम कालोनी में जांच को पहुंची टीम को भगाया

संवाद सहयोगी, बिदकी (फर्रुखाबाद) : कांशीराम कालोनी में अपात्रों की जांच को पहुंची टीम से लोग विवाद पर उतर आए। विवाद बचाने के लिए टीम को वहां से बिना जांच पूरी किए ही बैरंग लौटना पड़ा। इसके बाद लेखपाल कोतवाली पहुंचे और सरकारी काम में बाधा डालने की अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी।

कांशीराम कालोनी अपात्रों को आवंटित किए जाने का मामला पिछले दो साल से चल रहा है। भारतीय किसान यूनियन अपात्रों के आवास निरस्त करने की कार्रवाई का दबाव बनाए हैं। एसडीएम निधि बंसल ने सोमवार को नगर पालिका की टीम के साथ कांशीराम कालोनी पहुंची थीं। कई संदिग्ध अपात्रों की कालोनियों पर ताला पड़ा मिला था। इस पर एसडीएम ने मंगलवार सुबह आकस्मिक जांच के लिए लेखपाल व नगर पालिका के टीम को भेजा। टीम के पहुंचते ही कई लोग कालोनियों से बाहर निकल कर जांच का विरोध करने लगे। कहा कालोनी में रहने वालों को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। टीम ने जांच के लिए अधिकारियों का आदेश होने की बात कही तो विवाद पर आमादा हो गए। इसके बाद बिना जांच के ही टीम को वापस भगा दिया। टीम के वापस लौटने के बाद टीम में शामिल लेखपाल भान सिंह ने पुलिस को इस घटना की तहरीर दी है। कस्बा इंचार्ज सुमित देव पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 20 अपात्रों की सूची पर कार्रवाई से क्यों कतरा रहा है प्रशासन

बिदकी : भारतीय किसान यूनियन के तहसील प्रचार मंत्री सूखीराम की ओर से प्रशासन को जांच के लिए एक 31 अपात्रों की सूची उपलब्ध कराई गई थी। इस सूची की जांच नगर पालिका व राजस्व की संयुक्त टीम ने की थी। इसमें 20 लोगों अपात्र पाया गया था। इन अपात्रों की सूची रिपोर्ट के साथ एसडीएम को 12 जुलाई को भेजी जा चुकी है। हालांकि इस पर प्रशासन ने फिर आगे कोई कार्रवाई नहीं की। अब एसडीएम ने फिर से कांशीराम कालोनी की जांच के आदेश दिए है। जिस पर टीम जांच कर रही है। प्रशासन की कार्यशैली पर भाकियू ने उठाए सवाल

भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहाकि कि कांशीराम कालोनी में अपात्रों की जांच का प्रकरण काफी दिनों से लंबित चल रहा है। जब भी मामले पर कार्रवाई का दबाव बनाया जाता है तो अधिकारी नए सिरे से जांच के आदेश देकर समय पास करते हैं। प्रशासन की यह कार्यशैली उसे कटघरे में खड़ा करती है। भाकियू के प्रचार मंत्री सूखीराम ने कहाकि तहसील में एसडीएम, नगर पालिका में ईओ व फतेहपुर में एडीएम के यहां कई प्रार्थना पत्र देने के बाद भी मामले को अधिकारी पता नहीं क्यों दबा रहे हैं। कांशीराम कालोनी का प्रकरण काफी दिनों से लंबित चल रहा है। अब इसमें विस्तृत रिपोर्ट फिर से मांगी गई है। टीम जांच कर रही है। जो भी अपात्र होंगे उन पर कार्रवाई होगी। निधि बंसल, एसडीएम बिदकी

chat bot
आपका साथी