सत्यापन की फर्ज अदायगी कर लौट गई टीम

संवाद सूत्र किशुनपुर नगर पंचायत द्वारा सीमा के बाहर नई बस्ती व काली जी मोहल्ले में लाखों रुप

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 11:18 PM (IST)
सत्यापन की फर्ज अदायगी कर लौट गई टीम
सत्यापन की फर्ज अदायगी कर लौट गई टीम

संवाद सूत्र, किशुनपुर: नगर पंचायत द्वारा सीमा के बाहर नई बस्ती व काली जी मोहल्ले में लाखों रुपये विकास कार्य के नाम पर खपा दिए गए। इसकी शिकायत नगर निवासी नामित वार्ड सभासद व आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा की गई तो कई बार भौतिक सत्यापन के बाद भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं सुनिश्चित हो सकी। बुधवार को एक बार फिर से तहसील मुख्यालय से भेजी गई राजस्व टीम ने विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया।

बताते चलें कि कस्बा निवासी मनोनीत वार्ड सभासद रामराज सिंह, सुनील शुक्ल व नई बस्ती के रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता उमाशंकर ने विकास कार्यों में घपलेबाजी का आरोप लगाते हुए 45, 58 तथा 63 बिंदुओं की शिकायत शासन से की थी। तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम खागा के नेतृत्व में चार सदस्यीय जांच समिति गठित की गई। बुधवार को पुन: राजस्व समिति द्वारा शिकायतकर्ताओं द्वारा लगाए गए आरोपों की सत्यता की जांच की गई। राजस्व टीम ने नगर पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए लोगों के बयान दर्ज किए। राजस्व टीम ने नाली, इंटरलाकिग, पंप नम्बर तीन की स्थापना तथा चहारदीवारी निर्माण के बारे में भूमि पैमाइश करते हुए उसकी वस्तुस्थिति तय की। टीम कर्मियों ने मौके पर कुछ भी स्पष्ट जानकारी देने से मना कर दिया। जांच रिपोर्ट जांच समिति अध्यक्ष एसडीएम खागा के सिपुर्द करने का हवाला देते हुए टीम कर्मी रवाना हो गए। टीम में क्षेत्रीय कानूनगो कुलदीप सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल रजत, प्रांजुल सिंह, विपिन सिंह, ज्ञानेंद्र तथा तिलक शामिल रहे।

----------

जांच रिपोर्ट में हो रही देरी

राजस्व कर्मियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किए जाने की खबर मिलते ही शिकायतकर्ता मौके पर आ गए। इनका आरोप था कि अब तक कई बार स्थलीय निरीक्षण व विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन हो चुका है। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को जानबूझ कर नहीं दी जा रही है। देरी की वजह से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं सुनिश्चित हो रही है। पुन: जिलाधिकारी से मिलकर जांच रिपोर्ट प्रेषित करने की मांग करेंगे।

chat bot
आपका साथी