कौशांबी व प्रतापगढ़ पहुंची टीम, लालगंज के सर्राफ को छोड़ा

.. सर्राफ हत्याकांड .. जागरण संवाददाता फतेहपुर चकीवा चौराहे से मलांव पुलिया के मध्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:27 PM (IST)
कौशांबी व प्रतापगढ़ पहुंची टीम, लालगंज के सर्राफ को छोड़ा
कौशांबी व प्रतापगढ़ पहुंची टीम, लालगंज के सर्राफ को छोड़ा

.. सर्राफ हत्याकांड ..

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : चकीवा चौराहे से मलांव पुलिया के मध्य बीस सितंबर को देर शाम हुई लूट के बाद सर्राफ की हत्या के मामले में पांचवें दिन भी पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा। रायबरेली के लालगंज से उठाए गए सर्राफ को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया। उधर स्वाट समेत दो टीमें प्रतापगढ़ व कौशांबी के शातिरो की तलाश में वहां डेरा डाले हैं जबकि दो टीमें लोकल स्तर पर लुटेरों व हिस्ट्रीशीटरों को उठाकर पूछताछ में जुटी हुई है।

मलांव निवासी सर्राफ जीतपाल मौर्य हत्याकांड के पर्दाफाश करने में लगी स्पेशल टीम ने दिवंगत के बेटे रामू मौर्य को लेकर चकीवा चौराहे में स्थित दुकान खुलवाई। बताते हैं कि दुकान में कोई खास कागजात नहीं मिले। गुल्लक से सिर्फ दो हजार रुपये ही मिले। इसके बाद घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्राम प्रधान शैलेश लोधी को बुूलाकर थाने में पूछताछ की गई थी, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। क्षेत्र के कुछ हिस्ट्रीशीटर है जो वर्तमान में जेल से जमानत पर रिहा है जिनकी तलाश में पुलिस उनके घरों में छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिले। क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद मिश्र व एसओ उपेंद्र नाथ राय का कहना था कि लोकल स्तर के साथ प्रतापगढ़ व कौशांबी जिले के शातिर लुटेरों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। हिस्ट्रीशीटरों से भी पूछताछ की जा रही है। लालगंज सर्राफ से पूछताछ में कोई क्लू नहीं मिले जिस पर उसे छोड़ दिया गया। सीओ थरियांव अनिल कुमार ने बताया कि पर्दाफाश को टीमें लगी हुई है, शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी