बीमारों को नहीं मिल रहा इलाज, लूट रहे झोलाछाप

जागरण टीम फतेहपुर भगवान न करे कि किसी के घर में कोई बीमार हो हालात यह है कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:21 PM (IST)
बीमारों को नहीं मिल रहा इलाज, लूट रहे झोलाछाप
बीमारों को नहीं मिल रहा इलाज, लूट रहे झोलाछाप

जागरण टीम, फतेहपुर : भगवान न करे कि किसी के घर में कोई बीमार हो, हालात यह है कि इस समय सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद है और अच्छे प्राइवेट अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते बिना जांच रिपोर्ट देखे इलाज शुरू नहीं कर रहे हैं। ऐसे में तीमारदार बीमार व्यक्ति को लिए भटक रहा है। लोगों को सही इलाज नहीं मिला रहा है। जिले में हर रोज करीब 20 लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं। झोलाछाप इस मौके का फायदा उठाकर लूट रहे हैं। संक्रमण के इस खराब दौर में हर कोई घबराया हुआ है। मुश्किल यह आ रही है कि लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। जिला अस्पताल समेत सीएचसी व पीएचसी में ओपीडी बंद होने इलाज के लिए लोग भटक रहे हैं। शहर, कस्बा व गांव में जुकाम, बुखार से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित चल रहे हैं। बहुआ कस्बे और आसपास के गांवों में झोलाछाप मरीजों को लूट रहे है, कुछ मेडिकल स्टोरों में मरीजों को ग्लूकोज की बोतल चढ़ाई जाती है। जहानाबाद में कोरोना निकल आने का भय दिखाकर कर रहे उगाही

कोरोना जैसी बीमारी के बढ़ते प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए सरकारी अस्पतालों में ओपीडी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। अमौली ब्लाक के बसफरा, कृपालपुर, बचनीपुर, गांव में महामारी तेजी से फैल रही है। बसफरा गांव में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से हालात और चिताजनक है। खांसी बुखार के मरीज अस्पताल जाकर कोविड टेस्ट कराने से बच रहे हैं। ऐसे में खतरा और बढ़ जाता है। सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के न बैठने से मरीजों को कृपालपुर, खजुरिहा, नरैनी, देवरी बुजुर्ग डिघरुवां, रोटी चौराहा, शिवपुरी चौराहा में झोलाछाप के यहां इलाज कराना पड़ रहा है। उक्त डॉ कोरोना का भय दिखाकर मरीजों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। यह डॉक्टर मरीजों को सरकारी अस्पताल में जाने पर हर हाल में कोरोना निकल आने का डर दिखा रहे हैं। बिना समुचित जांच और जानकारी के हो रहे उपचार से ग्रामीण इलाकों के मरीजों की जान को भी खतरा बन रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं दिख रहा है।

chat bot
आपका साथी